Site icon Monday Morning News Network

वासेपुर में बीच सड़क पर गोली मार जमीन कारोबारी (लाला खान)की हत्या, बाइक छोड़कर भागे शूटर

धनबाद। खून-खराबे के लिए बदनाम धनबाद का वासेपुर एक बार फिर रक्तरंजित हुआ है। ईद की तैयारियों के बीच वासेपुर में जमीन कारोबारी लाला खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे की गई। जब्बार मस्जिद के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने लाला खान को गोली मारी। घटना स्थल पर ही उनकी माैत हो गई। अपराधी आराम से चलते बने। घटना के बाद लाला को उठाकर सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वासेपुर में दहशत का माहाैल है।

बाइक पर चलते-चलते लाला को मार दी गोली


जमीन कारोबारी और स्कूल संचालक लाला खान को चलते-चलते गोली मारी गई। लाला खान अपनी बाइक से जब्बार मस्जिद क्रास कर रहे थे। तभी अपराधी पल्सर बाइक से आए और एक दम उनके सिर पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी। गोली लगते ही लाला खान जमीन पर गिर पड़े। इधर अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद आनन फानन में लाला खान को केंद्रीय अस्पताल पहुँचाया गया। घटना के सबंध में जब्बार मस्जिद के आसपास के लोगों ने बताया कि घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया गया है कि आसपास के लोग कुछ भी समझ नहीं पाए। गोली चलाने वाले पूरी रफ्तार से रेलवे लाइन की तरफ भाग निकले। दो अपराधियों के बाइक पर होने की बात कही जा रही है। जमीन कारोबारी लाला खान नया बाजार के रहने वाले थे। वह स्कूल मदर हलीमा का भी संचालन करते थे।

रेलवे लाइन के पास मिली दो बाइक

अपराधी एक ब्लू और एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारकर भागने के दाैरान वह धनबाद-गया रेल लाइन तक बाइक से गए। रेलवे लाइन के पास दोनों बाइक छोड़कर फरार हो गए। यहाँ से संभवतः दूसरी गाड़ी पर सवार होकर निकल गए। एक संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि अपराधी वासेपुर के ही हों।

Last updated: मई 12th, 2021 by Arun Kumar