Site icon Monday Morning News Network

विनोद झा हत्याकांड के आरोपी शूटरों को चिरकुंडा पुलिस ने छपरा से दबोचा

चिरकुंडा। चिरकुंडा के विनोद झा हत्याकांड मामले में दो मुख्य आरोपी हत्यारा चुन्नू तिवारी उर्फ राकेश (पिता उदय राज तिवारी साकिन छपरा थाना सुपौल पूर्वी चंपारण मोतिहारी) तथा तबरेज आलम उर्फ सलमान (पिता शेख अब्दुल्लाह, गाँव-हर कटवा थाना-आदापुर, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुसंधानकर्ता पीएसआई सालों हेम्ब्रम चिरकुंडा थाना के टीम तथा स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. वहाँ भी हथियार के साथ गिरफ्तार किए जाने के कारण आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है।

दोनों ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि चिरकुंडा हाउसिंग कॉलोनी के मिंटू कश्यप तथा उसकी प्रेमिका रीता देवी और उसके पुत्र अभिषेक कुमार ने स्थानीय सहयोगी निखिल पासवान तथा शेखर कुमारी रवानी की मदद से विनोद झा की हत्या इन लोगों के द्वारा कराया गया है। इन दोनों ने बताया कि मिंटू कश्यप तथा अभिषेक कुमार सिंह इन दोनों तथा इनके एक अन्य सहयोगी से संपर्क कर विनोद झा की हत्या करने की सुपारी दी।

इन तीनों को चिरकुंडा बुलाया गया और बड़ाकर तथा कुमारधुबी के होटल में ठहराया गया। हथियार और रुपये की व्यवस्था करके हम तीनों को मारने की योजना समझा कर मिंटू कश्यप और अभिषेक कुमार सिंह पहले ही इस क्षेत्र से फरार हो गया था। हथियार और पैसे रीता देवी को दे दिया गया था। हत्या के दिन रीता देवी ने हथियार और पैसे स्थानीय निखिल पासवान तथा शेखर कुमार रवानी के माध्यम से हम लोग तक पहुँचाया था होटल का खर्चा तथा अन्य सारी सूचनाएं निखिल और शेखर पहुँचाता था. यह सभी मिलकर विनोद झा की रेकी भी किए थे।

Last updated: मार्च 3rd, 2021 by Arun Kumar