Site icon Monday Morning News Network

शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहा

मधुपुर -मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहा। मधुपुर के पंच मंदिर स्थित शिव मंदिर ,अमर कैलाश त्रिपुर धाम स्थित शिव मंदिर ,वाहेगुरु शिव मंदिर ,दुबे बाबा शिव मंदिर, ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में रामयश रोड स्थित गिरी शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा ।महिला पुरुष बच्चे सभी बाबा पर जल अर्पण किए व अपने मनोवांछित वर मांगे ।

कोरो ग्राम स्थित कर्णेश्वरधाम, रामेश्वर शिव मंदिर ,ज्ञानेश्वर शिव मंदिर ,शंकर बाबा शिव मंदिर और धर्मराज बाबा मंदिर आदि मंदिरों में श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चों को आवाजाही रही। ओम नमः शिवाय से वातावरण शिवमय हो गया।

स्थानीय कर्णेश्वर मंदिर में भक्तजनों को पारंपरिक विधि विधान से पुजारी ने देवादी देव महादेव का दर्शन कराया ।कर्णेश्वर मंदिर से भोले बाबा का बारात ढोल नगाड़े और भूत बेताल के साथ आकर्षक झांकी निकली जो गाँव के आचार्य पाड़ा ,राय पाड़ा, बनिया पाड़ा भ्रमण करते हुए कर्णेश्वर मंदिर पहुँचा । इस क्रम में बारातियों के लिए लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।

चंडी मोड़ के समीप चंडी समिति के द्वारा बारातियों को अल्पाहार कराया। जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की ।मौके पर पुरु, पलटन राय ,दीपक सिंह ,देव आनंद ,बप्पी, गोलक ,बीरबल मंडल ,आनंद सिंह ,हराधन सिंह, माधव कुमार सिंह, नवीन सिंह, विनोद राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

मधुपुर गिरी शिव मंदिर से देर शाम बारात निकली ।बारात काली मंडा रोड होते हुए थाना मोड़, गाँधी चौक, हटिया रोड ,एसआर डालमिया रोड होते हुए पुनः पंच मंदिर पहुँची ।जहाँ बाबा का विधि विधान के साथ गंधर्व विवाह उपस्थित विद्वान पंडितों के द्वारा कराया गया।

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Ram Jha