लोयाबाद क्षेत्र में मंगलवार को महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया । लोयाबाद मोड, लोयाबाद थाना, लोयाबाद पाँच नंबर, मदनाडीह, एकड़ा, सेन्द्रा, बांसजोड़ा , कनकनी आदि जगहों की शिव मंदिरों में कुमकुमों के लाईंट से आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही । मंदिरों में महिलाओं व युवतियों की भीड़ देखी गई । एकड़ा बड़ा शिव मंदिर, चालीस धौड़ा शिव मंदिर , लोयाबाद बीस नंबर व बांसजोड़ा से भगवान शिव की बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली गई ।
बारात में आकर्षक झांकियाँ भी थी। लोग भगवान शिव, राम,हनुमान, व भूत पिचाश का रूप धरे हुए थे।बारात क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोयाबाद थाना परिसर शिव मंदिर पहुँची जहाँ उनका विवाह संपन्न हुआ। vलोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने बरातियों को स्वागत किया तथा भक्तजनों को भोजन कराए। केदार पासवान, विट्टू पासवान, मिंटू पासवान, विकास पासवान, राहुल कुमार, प्रमोद गुप्ता, सत्येंद्र पासवान, सुरेश केवट, नरेश केवट, मंगरु पासवान ने सराहनीय योगदान दिया।