आसनसोल। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 20 के रघुनाथबाटी ग्राम के शिव शक्ति क्लब के तत्वाधान में रविवार को विगत दिनों हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहिद हुए चीफ ऑफ डिफरेंस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी समेत 11 सैन्य अधिकारियों को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई। बताते चलें कि बीते बुधवार भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें देश ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया। हादसे में हुए बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी सहित 11 सैन्य अधिकारियों को रघुनाथबाटी शिव शक्ति क्लब के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर शिव शक्ति क्लब के अध्यक्ष सह सुभम एंटरप्राइज़ चेयरमैन दिनेश गोराई, बाउरी समाज प्रदेश अध्यक्ष समीर बाउरी, सुब्रतो मांझी एवं शिव शक्ति क्लब के सदस्य उपस्तित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता चित्तरंजन मंडल ने कहा जनरल बिपिन रावत सहित हादसे में शहिद हुए वीर सैनिकों की दुर्घटना से देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। जिसे हम कभी भर नहीं सकते है।