Site icon Monday Morning News Network

अग्रहरि समाज ने आयोजित की शीत मिलन समारोह

रानीगंज अग्रहरि समाज की ओर से मंगलपुर में शीत मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रानीगंज के साथ-साथ पानागढ़, दुर्गापुर, बर्द्धमान, राजमहल, भागलपुर के सदस्यगण भी उपस्थित हुए। संयोजनकर्ताओं की ओर से दिनेश अग्रहरी ने कहा कि पौष माह का एक विशेष महत्त्व है, इस माह में बसंत ऋतु का आनंद जहाँ लोग उठाते हैं,

वहीं दूसरी ओर इस मौसम में बनभोज का भी विशेष महत्त्व होता है। एक तरफ जहाँ करीब में बैठकर एक दूसरे के साथ आत्म मंथन करते हैं, हम लोगों का प्रयास होता है कि ऐसे मंथन के माध्यम से एक सकारात्मक पहल सामाजिक चेतना आदि का लाभ मिले। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव गुप्ता ने बताया कि रानीगंज अग्रहरि समाज का एक अपना सुनहरा इतिहास है, इस संस्था के माध्यम से हम लोगों ने अतीत में सामूहिक विवाह से लेकर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम अग्रसेन जयंती आदि करते आ रहे हैं। अब युवा वर्गों के ऊपर पूरी दायित्व दी गई है और हम लोग का प्रयास है कि इन्हें आगे बढ़ाई जाए।

इस समारोह में बर्द्धमान से सोहनलाल अग्रहरी, रवी शंकर, पानागढ़ से जोहर लाल अग्रहरी, गंगा विष्णु लाला गुप्ता, विनोद गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे और सभी ने अपना विचार रखें। संयोजन कर्ताओं की ओर से विजय गुप्ता ने अभिवादन किए।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2018 by Raniganj correspondent