Site icon Monday Morning News Network

नेपाली पाड़ा हिंदी स्कूल को शिक्षा मंत्री ने दिया शिशु मित्र अवॉर्ड

दर्गापुर: दुर्गापुर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल को शुक्रवार कोलकाता में आयोजित महाजाति सदन सभागार में शिशु मित्र अवार्ड 2017 से नवाजा गया। शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी ने नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल को अवॉर्ड प्रदान की। इस मौके पर पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली, मुख्य सचिव , यूनिसेफ स्टेट कन्वेनर उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान अपर प्राइमरी के तीन, प्राइमरी के तीन सहित हर जिले के एक-एक विद्यालय को शिशु मित्र आवॉर्ड प्रदान की गई।

छात्रों को भी सम्मानित किया गया

विभिन्न जिलों के स्कूलो में चित्रांकन सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि जन-जन तक शिक्षा के प्रसार के लिए सरकार प्रयासरत है, शिक्षा के लिए हर सुविधा दिया जा रहा है। स्कूल में शौचालय पेयजल एवं उन्नत तकनीक से पाठन की सामग्री प्रदान की जा रही है। आने वाले समय में शिक्षा के बेहतर के लिए सरकार की ओर से हर सहयोग प्रदान किया जाएगा। नेपाली पाड़ा दुर्गापुर के नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल को शिशु मित्र अवार्ड मिलने से स्कूल के शिक्षको, छात्रों में खुशियां व्याप्त है ।

इस साल स्कूल को चार बड़े अवार्ड प्राप्त हुए हैं

मालूम हो कि यह वर्ष स्कूल का खास रहा , वर्ष भर में स्कूल को चार बड़े अवार्ड प्राप्त हुए हैं ,जिसमें सेकंड बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर, बेस्ट हेड मास्टर ऑफ द ईयर , भारत विद्या रत्न के साथ आब राज्य सरकार ने पश्चिम वर्द्धमान जिले में नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल को जिला का प्रथम शिशु मित्र आवॉर्ड देने की घोषणा की है। 15 दिसंबर को कोलकाता टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री के हाथों अवार्ड सौपा जाएगा। शिशु मित्र अवार्ड 2017 जिले में एक स्कूल को ही दिया गया।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2017 by Durgapur Correspondent