Site icon Monday Morning News Network

शिमलाबहाल वार्ड संख्या 37 के नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह के देख रेख में कोविड की बुस्टर डोज का टीका क्षेत्र की आम जनता को मिली

बोर्रागढ़, शिमलाबहाल वार्ड संख्या 37 के निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह के देख रेख में आज कोविड की बुस्टर डोज आम जनता को मिली ज्ञात हो कि अभी कोविड गया नहीं हैँ इसी के मद्देनज़र पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने अपने क्षेत्र में सभी लोगों को इस बुस्टर डोज लगाने को लेकर डटे हुए दिखे अच्छी खासी भीड़ इस मौके पर मौजूद थी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यह बुस्टर डोज सभी को दिया जा रहा हैँ इस मौके पर पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कोविड काल जब था तब भी मैं अपने क्षेत्र में पर्याप्त रूप से सभी वर्गो के लिए मौजूद था मैं स्वयं खड़ा होकर उस समय भी बहुत मजबूती से आम जनता के लिए जितना हो सकता था वो मैंने मेरे तरफ से किया और दिया ये बातें यहाँ की जनता सब देखी थी और जानती भी हैँ और आज भी सभी वर्ग के लिए मैं केवल पार्षद ही नहीं उनसब लोगों का भाई, और बेटा हूँ जो मुझे बखूबी समझते हैँ और जानते हैँ, सभी वर्ग के लोगों के लिए मेरे दरवाजे सदैव खुले हैँ और क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर था हूँ और रहूँगा , वहीँ कोविड टीका देने वालों ने बतलाया कि यह बुस्टर डोज लगभग 200 लोगों को दिया जाना हैँ जिसमें की 90 लोगों को मिल चूका हैँ और जैसे जैसे लोग आते जाएंगे सबों को यह बुस्टर डोज दिया जाएगा इस मौके पर पार्षद शैलेन्द्र सिंह के अलावा उनके कई कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे

Last updated: अक्टूबर 9th, 2022 by Arun Kumar