Site icon Monday Morning News Network

शिल्पांचल में उच्च माध्यमिक के परिणाम

परिणाम देखती छात्राए

कुल्टी का उच्च माध्यमिक परिणाम

कुल्टी । पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ एजुकेशन बारहवी की परीक्षा के परिणाम की घोषणा शुक्रवार को हुई। अपने परिणाम को लेकर सभी छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर देखने को मिली। मालूम हो कि इस बार पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के बारहवी में कुल 8 लाख 26 हज़ार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुये थे। जहाँ इस वर्ष83.75 प्रतिशत परिणाम रहा है। इस दौरान कुल्टी क्षेत्र के स्कूल के जो परिणाम सामने आए है। उनमें बराकर आदर्श विद्यालय स्कूल के कुल 70 प्रतिशत परिणाम रहा। कुल 23 छात्रों में 16 छात्र पास हुये। जिनमे सोनू कुमार यादव 308 अंक प्राप्त कर प्रथम रहा। दूसरे स्थान पर विजय पटेल जिसने 301 अंक प्राप्त किये। तीसरे स्थान पर चन्दन पासवान रहा जिसने 298 अंक प्राप्त किये। बराकर मारवाड़ी विद्यालय का परिणाम 83 प्रतिशत रहा। कुल 242 छात्रों में 202 छात्र पास हुये जिसमें पिऊ पाल 446 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, बंदना कुमारी केशरी 427 अंक से दूसरे स्थान पर एवं तीसरे स्थान पर अंजली शर्मा रही जिसने 405 अंक प्राप्त किये। कुल्टी हाई स्कल के कुल 185 छात्रों में 150 छात्र पास हुये। चंदन रविदास ने 438 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पाया। दीनबंधु गोराई 418 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान और सजल घोष 417 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुल्टी हिन्दी बालिका विद्यालय का परिणाम 83 प्रतिशत रहा। जहाँ 147 छात्राओं में 122 छात्राएं पास हुइ। जिसमें अंजली कुमारी भगत 412 अंक अर्जित कर प्रथम रही दूसरे स्थान पर डोली कुमारी महतो तथा शिवानी सिंह जिसने 390 अंक अर्जित किए। अरबिया सुल्ताना और अंशु प्रसाद तीसरे स्थान पर रही जिसने 387 अंक अर्जित किये। सीतारामपुर स्थित एनडी राष्ट्रीय विद्यालय का परिणाम 95 प्रतिशत रहा। जिसमें 194 छात्र में 184 छात्र पास हुये। जिसमें सुनील कुमार प्रसाद 424 अंक लेकर प्रथम स्थान आया। अभिजीत नोनिया ने 419 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान और तीसरे स्थान पर विजय कुमार यादव रहे जिसने 416 अंक प्राप्त किया ।

नितुरिया प्रखंड का उच्च माध्यमिक परिणाम

नितुरिया : नितुरिया प्रखंड अंतर्गत स्कूलों के उच्च माध्यमिक की परीक्षा में पारबेलिया कोलियरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुल 111 छात्र-छात्राओं में 104 ने पास किया। इनमें 415 अंक प्राप्त कर शुभ्रा कवि विद्यालय में टॉपर रही। इधर भामुरिया शशि मुखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 99 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें 94 नेत्र उत्तीर्ण किया। सर्वाधिक 450 अंक हासिल कर दिबेंदू दास स्कूल टॉपर रहा। जबकि जनार्दनडीह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 175 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें 147 ने बाजी मारी। सर्वाधिक 421 अंक पाकर संग्राम पटनायक स्कूल टॉपर रहा ।इधर बड़तोड़िया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 144 विद्यार्थियों में से 124 ने पास किया। सबसे ज्यादा 430 अंक पाकर सौमित्र मंडल स्कूल टॉपर रहा। मुराडीह ब्वायज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 143 में 127 छात्रों ने पास किया। सुबीर शांतिकारी को सर्वाधिक 416 अंक मिले। जबकि मुराडीह गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 50 में 49छात्राओं ने पास किया। इनमें मौमिता राय को सबसे अधिक 395 अंक प्राप्त हुए । नाड़ा गुड़िया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 131 छात्र-छात्राओं में 96 ने पास किया। सर्वाधिक 447 अंक हासिल कर पूजा दूबे स्कूल टॉपर रही। पारबेलिया कोलियरी हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुल 37 छात्र-छात्राओं में 33 ने पास किया। इनमें 439 अंक पाकर मोहिनी साव स्कूल टॉपर रही। जबकि रानीपुर कोलियरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 119 ने परीक्षा दी थी। इनमें 93 ने पास किया। सर्वाधिक 455 अंक हासिल कर दीपा मोदी स्कूल टॉपर रही।गुनियारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 125 ने परीक्षा दिया था। जिसमें 100 ने पास किया। 445 अंक पाकर ब्यूटी गोराई स्कूल टॉपर रही। बाकी तोड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 86 में से 76 ने पास किया। सर्वाधिक 384 अंक पाकर टुटूल मांगी स्कूल टॉपर रहा ।

दुर्गापुर का उच्च माध्यमिक परिणाम

दुर्गापुर : शुक्रवार की सुबह राज्य के उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे आने के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं की भीङ उमड़ने लगी, स्कूल के बच्चे के साथ-साथ अभिभावकों का भीड़ बच्चे का परीक्षा परिणाम देखने के लिए उमड़ पड़ी। एक तरफ जहाँ विद्यार्थी अपने नंबर देख कर खुश हो रहे थे तो दूसरी तरफ विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो जाने पर निराश हो कर घर लौट रहे थे। शहर के बेनाचिती भारतीय हिंदी हाई स्कूल में कला और वाणिज्य को लेकर 302 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिए थे, जिसमें से 218 विद्यार्थी ही परीक्षा में पास हो सके, स्कूल का उच्च माध्यमिक का परिणाम 72% प्रतिशत रहा। स्कूल में कला में प्रथम स्थान तन्नु कुमारी साव 457 अंक प्राप्त किए, जबकि सुरज कुमार ठाकुर 445 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा, एवं सुमन कुमारी साव 424 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही,बेनाचिती नेताजी हिंदी हाई स्कूल में 274 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 237 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, स्कूल में इस वर्ष पास प्रतिशत 87% रही स्कूल में प्रथम स्थान बबीता कुमारी ने 472 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया। जबकि अभिषेक कुमार 453 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा अखिलेश कुमार441 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा। नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल में 303 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 269 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, स्कूल में पास प्रतिशत 88.77% रही जो पिछले साल के तुलना में बेहतर प्रदर्शन रही है, स्कूल में प्रथम स्थान दीपजंली सिंह 428 अंक प्राप्त किए जबकि रंजन रज्जाक 421 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा जबकि जहंगीर अंसारी 395 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा एवं फतमा कनाज 390 अंक प्राप्त कर चतुर्थ, प्रीति कुमारी सिंह 389 प्राप्त कर पंचम स्थान पर रहा, जबकि रानी कुमारी 388 अंक प्राप्त कर छठा रूकसार खातुन381 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान पर रहा। नेपाली पारा हिंदी हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक डॉ० कालीमूल हक ने कहा कि इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा फल ओर भी बेहतर हो सकता था क्योंकि इस वर्ष से हिन्दी में प्रश्न पत्र मिला था लेकिन जिस समय हिन्दी में प्रश्न पत्र देने की घोषणा की गई थी बच्चों को तैयारी करने में थोड़ा देर हो गया फिर भी बच्चों ने जिस प्रकार से प्रर्दशन किया है ठीक है। नेताजी हिन्दी हाई के प्रिंसीपल सुधीर सुमन ने कहा कि उनके स्कूल के बच्चों ने बेहतर रिजल्ट किया है पिछले वर्ष के तुलना में अच्छा प्रर्दशन छात्राओं का रहा है ।

रानीगंज का उच्च माध्यमिक परिणाम

रानीगंज। पश्चिम बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय स्कूल में कुल 249 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 203सफल हुए हैं। कॉमर्स विभाग में सबसे ज्यादा राखी कुमारी को 429 अंक प्राप्त हुए। संजना बर्णवाल को 415 अंक प्राप्त हुए वह दूसरे स्थान पर हैं, अंजली कुमारी को 412 अंक प्राप्त हुए हैं। विज्ञान विषय में सरोज कुमार को 384 अंक प्राप्त हुए हैं वह प्रथम स्थान पर है। आर्ट्स विभाग में मोहम्मद नियाज खान को 384 अंक प्राप्त हुए हैं वो प्रथम स्थान पर है। बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर गर्ल्स स्कूल में 252 परीक्षार्थियों में 190 सफल हुए हैं। आर्ट्स विभाग में संजना साव 426 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही । कॉमर्स विभाग में सिनी बर्णवाल 403 अंक लाकर प्रथम स्थान पर है. स्कूल का परिणाम 75% रहा । श्री दुर्गा विद्यालय हिंदी हाई स्कूल में 168 परीक्षार्थियों मैं 118 सफल हुए। स्कूल का परिणाम 70% रहा आर्ट्स विभाग में रितेश विश्वकर्मा 392 अंक लाकर प्रथम स्थान पर है अविनाश सिंह को 382 अंक एवं रितिक विश्वकर्मा को 361 अंक प्राप्त हुए। रानीगंज गांधी मेमोरियल गर्ल्स स्कूल की छात्रा अनुषा भट्टाचार्य ने आर्टस विभाग से 460 अंक प्राप्त करके पूरे रानीगंज शहर में प्रथम स्थान पर रही है।

Last updated: जून 8th, 2018 by News Desk Monday Morning