Site icon Monday Morning News Network

शिल्पांचल एक नजर

एक नजर

गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग

बर्नपुर -हीरापुर थाना अंतर्गत शांतिनगर स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के नजदीक एक घर में खाना पकाने के दौरान रविवार को एक महिला झुलस गई. जिसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया. खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग के कर्मी पहुँच गए और आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार बर्नपुर शांतिनगर की रहने वाली बदामी देवी के घर गैस एजेंसी द्वारा गैस सिलेंडर की दी गयी थी. आरोप है कि गैस सिलेंडर लीक होने के कारण महिला ने जैसे ही गैस चूल्हा जलाया, आग की लपटें उठनी लगी. आनन- फानन में लोगों ने सिलेंडर को बाहर निकाल कर फेंक दिया और सिलेंडर फटने की संभावना को देखते हुए इलाके को पुरी तरह से खाली  कर दिया गया. इस दौरान घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय तृणमूल नेता भी पहुँच गए.

अखाड़ा और रावण दहन कार्यक्रम स्थगित, लोगों में नारजगी

कुल्टी -दर्ज़नो महावीर अखाड़ा समेत रावण दहन कार्यक्रम पुलिसिया दबाव के कारण कुल्टी में रविवार को स्थगित रहा। इस दौरान उत्तर कुल्टी के कुशवाहा संघ, दक्षिण के कोइरी पाड़ा से निकलने वाले महाबीर अखाड़ा अपने मोहल्ले में ही अस्त्र- शस्त्र के साथ खेल का प्रदर्शन किये। मालूम हो कि कुल्टी क्षेत्र के रानीतालाब स्थिति दो अखाड़ा कमिटी एवं कुल्टी केंदुआ बाजार सलग्न केंदुआ रांची ग्राम अपर कुल्टी पत्थर खाद सहित एक दर्ज़नो महाबीर अखाड़ा रामनवमी के दिन से अपना अखाड़ा निकालने की तैयारी के साथ ही कुल्टी सैल वर्क्स के मैदान में एक विशाल रावण का पुतला दहन किया जाता रहा है। किन्तु विगत दिनों रामनवमी के अवसर पर रानीगंज और आसनसोल में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा निकाले गए जुलुश के दौरान भड़काऊ गाना बजाने को लेकर हुई हिंसक झड़प को ध्यान में रखते हुये कुल्टी पुलिस ने कुल्टी के सभी अखाड़ा कमिटी को लेकर एक बैठक किया। जिसमें पुलिस के उच्च अधिकारियों  ने अपना निर्णय सुनाते हुये कहा कि शान्ती- सौहार्द को कायम रखते हुएसभी अखाड़ा कमिटी अपना -अपना अखाड़ा अपने ही क्षेत्र और मोहल्ले में खेलेगे। रोड के ऊपर किसी प्रकार की भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिसको लेकर सभी समितियो ने एक निर्णय लेते हुये कहा कि जब अखाड़ा निकालने की अनुमति नहीं है तो हम लोग रावण दहन भी नहीं करेंगे। कुल्टी दक्षिण के श्री श्री महाबीर अखाड़ा कुशवाहा संघ के अध्यक्ष शिव शंकर महतो, उपाध्यक्ष दिलीप महतो, सचिव महेन्द्र महतो, कुल्टी उत्तर कोइरी पाड़ा महाबीर अखाड़ा के अध्यक्ष परमेश्वर महतो, रामचंद्र महतो, प्रेम नाथ पांडे सहित स्थानीय युवाओ ने बताया कि पुलिस द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण अखाड़ा नहीं निकाला गया। इससे लोगों में पुलिसप्र- शासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। इन्होंने कहा कि माकपा के 34 वर्षों के शासनकाल के दौरान इस तरह की घटना नहीं घटी। इस दौरान कुल्टी रानीतालब केंदुआ के कई जगहों पर पुलिस का भारी बंदोबस्त देखा गया। पुलिस द्वारा कुल्टी के सभी जगहों पर पुलिस नाका चेकिंग का भारी बंदोबस्त किया गया था। ताकि बाहरी कोई भी असामाजिक तत्व कुल्टी क्षेत्र में ना प्रवेश कर सके और न ही माहौल को खराब करने का प्रयास कर सके। इस दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एलएन मीना स्वयं मौजूद रहे।

शिकायत नहीं लेने पर भाजपाइयो ने किया थाना का घेराव

दुर्गापुर -पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को महकमा शासक कार्यालय के समीप भाजपा के जिलाध्यक्ष लखन घोरुई पर हमला, भाजपा के कैम्प को तोड़ने और समर्थकों पर हुए हमले की एफआइआर दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में रविवार को दर्जनों भाजपा समर्थकों ने दुर्गापुर थाने का घेराव कर विरोध जताया. भाजपाइयों का कहना था कि शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया था, लेकिन पुलिस अबतक हाथ पर हाथ धरे चुपचाप बैठी है. जख्मी जिलाध्यक्ष श्री घोरुई भी आदोलन में शामिल रहे. भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि पुलिस हमलावरों को संरक्षण दे रही है, जिसके कारण उनका मनोबल बढ़ा है.

प्रखंड स्तर पर ऑब्जर्वर की सूची जारी

आसनसोल :: प्रखंड स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ऑब्जर्वर की सूची जारी कर दी गयी है. पूरे राज्य में कुल 161 ऑब्जर्वर  नियुक्त किये गये हैं. पश्चिम बर्दवान जिला में प्रत्येक दो प्रखण्ड पर एक ऑबजर्वर नियुक्त किया गया है. अंडाल और पाण्डवेश्वर प्रखंड के ऑब्जर्वर के रूप में अतिरिक्त निदेशक लोकल बॉडीज (सिलीगुडी) के सुदीप्त भट्टाचार्य, बाराबनी और सालानपुर प्रखण्ड के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग में आरटीए सचिव अचिन्त कुमार मंडल, रानीगंज और जामुड़िया प्रखंड में पर्यावरण विभाग के वरीय कार्मिक प्रबंधक पश्चिम बंगाल पोल्यूशन बोर्ड के अभिजीत बोस तथा कांकसा और दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के लिए यूडीएंडएमईएंडटी विभाग के आईएलजीयूएस के अतिरिक्त निदेशक बद्री नारायण कर को ऑबजर्वर का दायित्व दिया गया.

Last updated: अप्रैल 8th, 2018 by News Desk