Site icon Monday Morning News Network

शिल्पांचल एक नजर

अवैध कोयला जप्त करती सीआईएसएफ

पंचायत चुनाव को लेकर जिला ऑब्जर्वर ने किया सलानपुर का निरिक्षण

सालानपुर -पश्चिम बंगाल त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर बुधवार को जिला ऑब्जर्वर (आई ए एस) मधुमिता चौधरी निरक्षण करने सलानपुर ब्लॉक पहुँचें। इस दौरान सालानपुर ब्लॉक् अंतर्गत11 पंचायत प्रार्थियों की चल रहे स्क्रूटनी का जायजा लिया। साथ ही बीडीओ तपन सरकार से विधि व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। मीडिया कर्मियों द्वारा संवेदनशील बूथ व की गई शिकायत के संदर्भ में सवाल पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

मोटिया मजदूरी में वृद्धि से मजदूरो में ख़ुशी

रानीगंज :- चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मोटिया- मजदूरों की मजदूरी बृद्धि को लेकर मंगलवार की देर शाम को बैठक की. जहाँ मुख्य रूप से चैंबर के अध्यक्ष संदीप भालोटिया,सचिव संतोष टांटिया, मोटिया कमिटी के राजकुमार क्याल, मोटिया यूनियन की हिना खातून, ब्यवसायई ललीत झुनझुनवाला, संजय बाजोरिया, मनोज़ केसरी, राम अवतार बाजोरिया उपस्थित थे. राजकुमार क्याल ने कहा कि प्रत्येक ढाई वर्षों में मोटिया मजदूरों के बेतन में वृद्धि होती है, इसी के मद्देनजर मोटिया मजदूरों के वेतन में वृद्धि होने की आवश्यकता है. मोटिया- मजदूर के नेता मोहम्मद सिराज खान ने कहा कि 3 वर्ष से ज्यादा हो गया हैं, हम लोगों के वेतन की वृद्धि नहीं हुई है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा कि रानीगंज के व्यवसाइयों एवं मोटिया- मजदूर यूनियन के बीच हर ढाई वर्ष में आपसी सहमति के आधार पर एग्रीमेंट बनाया जाता है. जिसमें दोनों पक्ष अपनी सुविधा व आसुविधाओं की मांगों पर विचार विमर्श करते हैं. इस वर्ष मोटिया- मजदूरों की मांगों में प्रमुख रूप से मोटिया मजदूरी में 50% वृद्धि की मांग रखी गई थी, जिसमें चैंबर एवं व्यवसाइयों ने निर्णय लेकर मजदूरी भुगतान में 20% की वृद्धि किया है. मजदूरी वृद्धि होने के कारण मोटिया मजदूरों में खुशी की लहर देखी गई.

आसनसोल रेल मंडल में मुफ्त यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान

आसनसोल -आसनसोल मंडल के वाणिज्‍य विभाग ने मुफ्त यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए नियमित रूप से विभिन्‍न स्‍टेशनों, विभिन्‍न गाडि़यों एवं विभिन्‍न सेक्‍शनों में सघन टिकट जाँच अभियान चला रही है। इस अभियान के एक भाग के रूप में एक सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया। मधुपुर, जसीडीह, आसनसोल, अंडाल एवं दुर्गापुर के टिकट जाँच दलों ने आसनसोल मंडल में विभिन्न मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों और स्टशनों में एक सघन टिकट जाँच अभियान चलाया। इस जाँच अभियान के दौरान 656 अनियमित टिकट के मामलें पकड़ में आए तथा इससे किराया एवं जुर्माना के रूप में कुल1,64,457/- रूपयों की वसूली की गई।

सीआईएसएफ ने 22 मिट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया

सालानपुर ।। ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत गोरंगडीह कोलयरी के समीप मोहनपुर सीआईएसएफ टीम ने छापेमारी कर 22 मिट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया। सीआईएसएफ अधिकारी विकास शेवरॉन की टीम द्वारा की गई छापेमारी के बाद कोल तस्करों में हड़कंप मच गई। इधर सीआईएसएफ द्वारा जब्त कोयले को गोरंगडीह कोल डिपो में जमा करा दिया गया है।विकास शेवरॉन ने कहा कि छापेमारी लगातार जारी रहेगी।

Last updated: अप्रैल 11th, 2018 by News Desk Monday Morning