Site icon Monday Morning News Network

शिल्पांचल एक नजर (10 अप्रैल 2018)

टूटी हुई बस

ताइकोंडो प्रतियोगिता में उखड़ा द्वितीय , प्रथम कोलकाता

दुर्गापुर: दुर्गापुर के ओल्ड कोर्ट मोड़ संलग्न हनुमान मंदिर समीप आनंद गोपाल मेमोरियल समर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दो दिन व्यापी चलने वाली चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के 246 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में हावड़ा, झारखंड के जमशेदपुर ,उड़ीसा , मुर्शिदाबाद ,पुरुलिया, बांकुड़ा, दुर्गापुर ,नियामतपुर शामिल थे। चैंपियंस मैं शामिल खिलाड़ियों को उम्र के मुताबिक विभिन्न ग्रुपो में बाँटा गया था। फाइनल राउंड में कोलकाता की टीम प्रथम ,उखड़ा द्वितीय एवं जमशेदपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पूरे टूर्नामेंट में दुर्गापुर के रितेश प्रधान एवं बांकुड़ा की अंकिता भट्टाचार्य ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्गापुर के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी ,उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी, राखी तिवारी,एमआईसी धर्मेंद्र यादव , उखड़ा आदर्श विद्यालय के प्राचार्य पी के सिंह उपस्थित थे। आयोजक सेकेंड डन ब्लैक बेल्ट, नेशनल रेफरी, शिवलखन सिंह ने कहा कि समाज के बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ ताईकन्दों का प्रसार के लिए हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।मौके पर राजू सिंह ,राम लखन सिंहसहित और कई लोग उपस्थित थे।

नशे में वाहन चलाते दो गिरफ्तार

दुर्गापुर : कांकसा थाना ने नशे में वाहन चलाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। मंगलवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. पकड़े गए लोगों में सिनेमा रोड निवासी दिनेश यादव एवं कोलकाता निवासी धर्मेंद्र पांडे शामिल हैं।

चोरी के संदेह में गिरफ्तार

दुर्गापुर : दुर्गापुर से फरीदपुर फाड़ी की पुलिस ने चोरी के संदेह मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मंगलवार को आरोपि को अदालत में पेश किया गया. पकड़ा गया आरोपी छोटू महतो कुल्टी का रहने वाला है।

जयंती पर पुस्तिका का विमोचन

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर के रविंद्र भवन सभागार में सैलेजा नंद स्मृति रक्षा मंच की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों से लेखक, साहित्यकार एवं कला जगत के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार सैलेजा नंद मुखोपाध्याय की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। अतिथियों के हाथों सरनिका नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उनके भाई कि वधू लवंगलता मुखर्जी एवं डॉ० रामदुलाल बसु उपस्थित थे। संगठन के अध्यक्ष देवी प्रसाद चटर्जी ने कहा कि सैलेजा नन्द जी प्रख्यात साहित्यकार के साथ- साथ फिल्म जगत में निर्देशक थे। उनके द्वारा रचित फिल्म आनंद आश्रम, शहर थेके दूरे काफी लोकप्रिय हुई थी। उन्होंने मलयालम, कन्नड़ ,गुजराती जैसी विभिन्न भाषाओं में अपने बेहतर निर्देशन को दिखाया था। काजी नजरूल के सहयोगी के तौर पर सैलजा नंद जी की स्मृति को जन- जन तक पहुँचाने के लिए संस्था की ओर से प्रथम बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर

सालानपुर : चित्तरंजन से आसनसोल को जाने वालीं यात्री बस संख्या डब्लू बी 37बी 4120 (नो टेंसन) नामक बस ने सोमवार की प्रात रूपनारायणपुर रेलवे ब्रिज के समीप आसनसोल की ओर जा रही बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी| घटना में चित्तरंजन सिमजोड़ी निवासी खुदीराम दास(40) गंभीर रूप से घायल हो गए| सूचना पाकर पहुँचे रूपनारायणपुर पुलिस ने तत्काल घायल को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया| हालाँकि घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र होकर बस में जमकर तोड़ फोड़ किया, जिससे बस सवार यात्रियों में हडकंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी| घटना के बाद चालक, सह चालक, तथा कंडक्टर भागने में सफल रहे| पुलिस द्वारा बस और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है| स्थानीय लोगों की माने तो चालक की लापरवाही और तीव्र गति के कारण यहाँ आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है| यात्री बसों की स्पीड पर यदि अंकुश लगाया जाय तो कई दुर्घटना से बची जा सकती है|

संरक्षा मामलों पर गेट कीपरों को परामर्शन

आसनसोल -पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के इंजीनि‍यरी वि‍भाग ने कर्मचारि‍यों के ज्ञान एवं कौशल विकास के संवर्धन हेतु एक कार्यक्रम को हाथ में लिया है। इस कार्यक्रम के एक हिस्से के तौर पर मंगलवार को आसनसोल मंडल के सैथिया –सिउडी सेक्शन में संरक्षा मामलों पर गेट कीपरों को परामर्शन किया गया और उनके ज्ञान- परीक्षण के साथ- साथ कौशल उन्नयन भी कि‍या गया। इस सेक्शन के सात विभिन्न गेटों के सात गेट कीपरों का आज परामर्शन किया गया। मंडल अभियंता (ट्रैक) मोo तनवीर खान ने इस सेक्शन में कार्यरत गेट कीपरों को परामर्शन दि‍या और उनके ज्ञान- स्तर और कार्य- कुशलता की जाँच की। उन्होंने विभिन्न संरक्षा पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। यह भी निर्देश दिया कि वे सभी तरह के संरक्षा नियमों का पालन करें तथा सड़क उपभोक्ताओं के किसी भी दबाव में आकर कभी भी समपार फाटक न खोले। इस दौरान सहायक इंजीनि‍यर- II (अंडाल) नरेन्द्र कुमार, वरि‍.से.इं.स्थाई पथ (सिउडी) उज्जवल दास और वरि‍.से.इं.निर्माण (पांडेश्वर) श्री राकेश भी उपस्थित थे। इस साकारात्मक पहल पर मंडल रेल प्रबन्धक पी.के.मि‍श्रा ने अपना संतोष व्यक्त करते हुए आने वाले दि‍नों में भी इस कार्यक्रम को जारी रखने के निर्देश दिए।

 

Last updated: अप्रैल 10th, 2018 by News Desk Monday Morning