Site icon Monday Morning News Network

रिवेरिया का रिट्रिट टूरिस्ट लॉज के नाम से उद्घाटन

शनिवार को नगर निगम के 41 नंबर वार्ड बीरभानपुर में स्थित दमोदर नदी के किनारे बंद पड़े रिवेरिया टूरिस्ट लॉज का दोबारा से दामोदर रिट्रिट टूरिस्ट लॉज के नाम से उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने प्रदीप जलाकर और फीता काटकर की। इस दौरान विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल, नगर निगम की उप-मेयर अनिंदिता मुखजी, लॉज के निदेशक सौगातो मुखर्जी मौजूद थे।

मंत्री गौतम देव ने कहा कि 2012 साल के सितम्बर माह में यह लॉज बंद हो गया था। वाममोर्चा के शासनकाल में पर्यटन स्थलों की रख-रखाव ठीक प्रकार से नहीं होने पर पर्यटन स्थल पर सैलानीयो की रौनक कम होने लगा था। लेकिन राज्य में परिवर्तन की सरकार गठन होने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पर्यटन स्थलों को सजाने पर ठोस कदम उठाया।

मौजूदा समय में राज्य की विभिन्न पर्यटन स्थलों को सजाने का काम जोरों पर चल रहा है, ताकि सेलानियों का भीड़ देखा जा सकें। उन्होंने कहा कि शहर की इस नदी के किनारे पर बंद पड़े लॉज को दुबारा से खोला गया है, ताकि सेलानी पिकनिक का मनोरंजन बेहतर ढंग से ले सकें। शिल्प व उद्योग को बेहतर बनाने के लिए ही पर्यटन स्थलों का स्वरूप को बदला जा रहा है। आने वाले दिनों में इन्हीं पर्यटन स्थलों से सरकार को लाभ मिलेगा।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2018 by Durgapur Correspondent