Site icon Monday Morning News Network

भ्रामक विभागीय आदेश पर शिक्षक संघ ने डाली आपत्ति

बढ़ती ठंड पर लखीसराय जिला दंडाधिकारी का आदेश

बढ़ती ठंड पर लखीसराय जिला दंडाधिकारी का आदेश

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती ने एक ही मामलों पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के जारी विभिन्न आदेशों पर कड़ी आपत्ति प्रकट किया है। अपने बयान में श्री भारती ने कहा है कि अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर जारी है पूरे बिहार में। विभिन्न जिलों में विभिन्न तरह के आदेश जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी किए जा रहे हैं । कोई 9:30 बजे तक विद्यालय बंद कर रहे हैं कोई 10:30 बजे खुलवा रहे हैं कोई 9 तारीख तक बंद करवा रहे हैं कोई 15 तक बंद करवा रहे हैं । इससे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। विभागीय कर्मियों में संशय कायम है। जबकि पूरे बिहार में शीतलहर है बावज़ूद सरकार पूरे बिहार में एक जैसी व्यवस्था नहीं कर सकती। विद्यालय में बच्चे नहीं आते हैं, शिक्षक को आना जरुरी है। जब बच्चे ही नहीं रहेंगे तो शिक्षक की उपयोगिता अपने आप सवालिया घेरे में कायम है।

श्री भारती ने कहा है कि बेहतर होता कि 11:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्यालय खुलता या विद्यालय पूर्णतः बंद कर दिया जाता और यह मौसम ठीक होता तो रविवार के दिन विद्यालय खोलकर इतने दिनों को समाहित कर दिया जाता या गर्मी की छुट्टी में समायोजित कर दिया जाता। श्री भारती ने कहा कि यह विद्यार्थियों के साथ अन्याय नहीं तो और क्या है ?

Last updated: जनवरी 9th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi