Site icon Monday Morning News Network

शिक्षक समाज का नेतृत्व करते है -विधान

पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति द्वारा एक दिवसीय चौथा वार्षिक कॉनफेरेन्स का रूपनारायणपुर स्थित नन्दनीक प्रेखा गृह में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन, बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अवसर पर विधायक ने कहा कि शिक्षा समाज की एक धारा है,

जिसमें शिक्षक का एक विशेष भूमिका होती है। शिक्षक समाज का नेतृत्व करते है। इसलिए उन्हें एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। आप गुरु के रूप में विद्यार्थियों को संस्कार व शिक्षा देते हैं। आप सभी अपने आचरण से अपने को समाज का आदर्श बनकर दिखाएं।

अधिवेशन शिक्षकों के मान सम्मान व अपनी बात कहने का एक माध्यम है। आप सभी मानसम्मान के लिए पूरी तनमन से लगे रहे। इस दौरान अगर शिक्षक-शिक्षिकाओ को कोई भी सुबिधा-असुविधा हो तो जरूर मुझे बेझिझक कहे। शिक्षा समिति के साधारण संपादक रूपक राय ने अपने वक्तव्य में संगठन के बारे में कहते हुए कहा कि पिछले सरकार के समय शिक्षक के सुबिधा के लिए कुछ भी नहीं होता था, सैलरी स्लिप भी नहीं मिलता था, लेकिन अब ऑन लाइन सैलरी स्लीप जेनरेटर कर सकते है, इसके अलावा अपना सैलरी हिसाब किताब देख सकते है।

अभी प्रत्येक महीने के 1 तारीख के भीतर सैलरी पहुँच जाता है । तृणमूल की सरकार आने के बाद ममता बनर्जी के निर्देश पर शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है, ताकि उन्हें उच्चमध्यमिक स्कूल में प्रोमोशन मिल सके। हमारी नेत्री ममता बनर्जी ने एक नारा दीया “2019 बीजेपी फिनिश” इस नारा को चरितार्थ करना है। सभी से एक बात कहना है कि क्लास में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ नजर रखना है कि बीजेपी जैसी अधर्मी शक्तिया ,दंगा लगाने बाली शक्तियाँ इस बंगाल की पावन भूमि पर एक इंच भी कदम रख न सके। क्योंकि बीजेपी सरकार का एक ही काम है, हिन्दू मुसलिम में दंगा लगा देना।

लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि बंगाल काजी नजरुल, रबिन्द्रनाथ ठाकुर का जन्मभूमि है यहाँ सभी मिलजुल कर रहते है। इसीलिए हम सभी को एक रहना है और ना कि जाति बादी में जाना है। सभी मिलकर मा माटी सरकार के आदर्श पर चले और बच्चों को ठीक ठाक शिक्षा देकर उन्हें समाज में एक आदर्श युवक बनाए।

इस मौके पर पंचायत समिति के सभापति फाल्गुनी कर्मकार घाषि, जिलापरिषद मोo आरमान, पश्चिम बर्द्धमान जिला सभापति असीम दास, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, सालानपुर तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, चित्तरंजन तृणमूल के युवा नेता श्यामल गोप, चित्तरंजन स्कूल सर्केल प्राथमिक शिक्षक समिति के अध्यक्ष विप्लव मंडल, मिठुन मण्डल, बाबन पण्डित समेत अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2018 by kajal Mitra