Site icon Monday Morning News Network

हिंदी भाषियो के लिये भी अब कॉलेजो में सुविधाएं

पांडेश्वर -देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति के जन्मदिन पर मनाये जाने वाला शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों कालेजो में कई कार्यक्रमो का आयोजनहुआ. जिसमें मुख्य समारोह पांडेश्वर सरकारी कॉलेज और पांडेश्वर बीएड कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक जितेंद्र तिवारी ने पांडेश्वर बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किये.

मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस है और हमें अपने गुरुओं को सम्मान देने का दिन है, निजी बीएड कॉलेज कोलयांचल की शान बनते जा रही है,हिंदी भाषियो के लिये भी अब कॉलेज में सुविधा मिल गयी है, जो कॉलेज प्रबंधन की मेहनत का फल है. विधायक ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई के माध्यम से कुछ बनकर इलाके का नाम रौशन करने की बात भी कही. इससे पहले विधायक को सैकड़ों छात्राओं ने फूल की वर्षा करते हुए सभा स्थल तक लायी. कालेज के निदेशक चंचल चक्रवर्ती, बच्चू पाल एवं अन्य ने शाल उठाकर सम्मनित किया. विधायक ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किये.

पांडेश्वर कॉलेज में पांडेश्वर प्रखंड के प्राइमरी और हाईस्कूल के सेवानिवृत्त और कार्यरत 70 शिक्षकों को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर विधायक ने कॉलेज प्रबंधन के इस गुरु सम्मान की सराहना किये और कहा कि राज्य की नेत्री ममता बनर्जी के दूरदर्शी सोच के चलते आज बंगाल हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पर सरकार की विशेष नजर है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक समादार, स्कूल के एसआई, थाना प्रभारी मनोरंजन मण्डल, नरेन्द्रनाथ चक्रवती, पांडेश्वर कालेज के अध्यक्ष, कालेज के टीचर इंचार्ज नसरुद्दीन मोल्ला आदि उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 5th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent