Site icon Monday Morning News Network

पुलिस के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज

फाइल फोटो

कोकोवेन थाना अंतर्गत दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के खुदीराम कॉलोनी निवासी कालीचरण मिश्रा ने पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने और उल्टे मारपीट का आरोप पुलिस पर लगाकर दुर्गापुर कोर्ट में मामला दाखिल किया है। कालीचरण मिश्रा ने कहा कि पड़ोस के लोग कूड़ा मेरे घर के समाने फेंक देते थे। जिसका विरोध मेरी पत्नी रागिनी मिश्रा ने किया था।

पत्नी द्वारा गलत चीज का विरोध करना उनलोगों को बुरा लगा और 31 जनवरी की दोपहर अचानक बरूण तालकुदार, सुमित तालुकदार ने अपने परिवार वालों के साथ मेरे घर पर धावा बोल दिया एवं मेरी पत्नी की पिटाई की। उस समय मैं स्नान कर रहा था। शोरगुल की आवाज मिलने पर बाहर आया और देखा कि वह लोग हमारी पत्नी को पीट रहे हैं, तो हम छुड़ाने के लिए गए तो मेरी भी पिटाई कर दी।

इस पिटाई में मेरी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए महकमा अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर देखते ही उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए कहा। उसके बाद वहाँ से आइक्यू सिटी अस्पताल में भर्ती कराया वहाँ से भी दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही। उसके बाद ईएसआइ अस्पताल ले गया, वहाँ से अब उसे कांकसा के सनाका अस्पताल में भर्ती करवाया हूँ, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं जब मैं कोकोवेन थाना में मामले की शिकायत करने पहुँचा, तो वहाँ के एक पुलिस अधिकारी ने मेरे साथ मारपीट की एवं कहा कि मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी ने भी गाली गलौज की। उनलोगों ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करने की धमकी दी एवं सादे कागजात पर मुझसे हस्ताक्षर करवा लिया। अंत में न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

वहीं इस घटना को लेकर थाना प्रभारी संदीप दास, सुखेन दत्ता के अलावा मारपीट करने वाले बरूण, सुमित, सरजु राय, गौतम बर्मन आदि के खिलाफ शिकायत की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह शिकायत करने के लिए नहीं आया, अब गलत आरोप लगा रहा है। इस संदर्भ में सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि हमें इस घटना की जानकारी नहीं है, आप से जानकारी मिली है, हम इसे देखेंगे और जाँच पड़ताल करेंगे।

Last updated: फ़रवरी 5th, 2019 by Durgapur Correspondent