Site icon Monday Morning News Network

स्वामी विवेकानंद शिकागो की भाषण पर प्रतियोगिता का आयोजन

दुर्गापुर -स्वामी विवेकानंद की 125वीं वर्षपूर्ती पर शिकागो में दी गई ऐतिहासिक भाषण को केंद्रित कर स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट पश्चिम बंगाल के अधीन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार दुर्गापुर के नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल प्रांगण में प्रतियोगिता का प्रथम चरण का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा केंद्र के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, एमआईसी शिक्षा विभाग अंकिता चौधरी, धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी आदि उपस्थित थे।

अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रथम चरण के प्रतियोगिता में दुर्गापुर सर्कल के अधीन करीब 150 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। स्वामी विवेकानंद शिकागो का भाषण पर आधारित प्रतियोगिता में क्यूज, पोस्टर ड्राइंग, इजी राइटिंग इत्यदि शामिल है। उद्घाटन समारोह के दौरान डॉक्टर कलीम उल हक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श को जन-जन तक प्रसार करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। स्वामी जी द्वारा शिकागो में आयोजित सभा में दी गई ऐतिहासिक भाषण ने दुनिया भर में भारतवर्ष को पहचान दिलाई थी।

युवा पीढ़ीयो को स्वामी जी के आदर्शों पर चलना चाहिए. कहा स्वामी जी के शिकागो का भाषण पर आधारित विषय पर 7 एवं 13 सितंबर को प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेज-स्कूलों के शिक्षकों को जज के तौर पर नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य तौर से निगम शिक्षा अधिकारी संघमित्रा दासगुप्ता, एडीआई आसनसोल नित्यानंद गुई, ऐसा आई तापस कुमार, पार्षद बरणाली दास आदि उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 7th, 2018 by Durgapur Correspondent