सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले जाएँगे जेल-दयाशंकर

शेखपूरा (बिहार): शेखपूरा के नवनियुक्त पुलिस कप्तान और आईपीएस अधिकारी दयाशंकर ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने के लिए आईंटी सेल को मजबूत किया जा रहा है और वैसे तत्वों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस कप्तान ने उक्त बातें अपने कार्यालय संभालने के दूसरे दिन प्रेस वार्ता आयोजित कर कहीं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक बातें होनी चाहिए। समाज में सामाजिक और धार्मिक माहौल को बिगाड़ने का काम नहीं किया जाना चाहिए।

शराब माफिया को होगी सजा

संवाददाता सम्मेलन में पुलिस कप्तान ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण प्राथमिकता है। साथ ही साथ शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और पूर्व के शराब मामले में गिरफ्तार हुए लोगों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा कराने के लिए पुलिस तत्पर हो रही है और शराब माफिया को सजा दिलाई जाएगी।

साइबर ठग जाएँगे जेल

एसपी ने कहा साइबर ठगी करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है और शेखपूरा जिले में नेटवर्क को खंगाला जा रहा है तथा वैसे लोग पुलिस से बच नहीं सकेंगे। शेखपूरा जिले के शेखोपुर सराय और बरबीघा के कुछ इलाकों में साइबर ठगी करने वाले की सक्रियता पुलिस की नजर में है और आईंटी सेल के माध्यम से उनको चिन्हित किया जा रहा है।

Last updated: अप्रैल 13th, 2018 by Arun Sathi

Arun Sathi
Blogger, Columnist and Bureau from Bihar Sharif and Sheikhpura District Bihar
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।