Site icon Monday Morning News Network

शीला सिन्हा प्रकरण में किराएदार था हत्यारा, सहयोगी ने किया कबूल

धनबाद । ‘अगर अपराध में तुम मेरा साथ नहीं दोगे, तो मैं तुम्हारे बीवी और बच्चे को जान से मार दूंगा’ यह धमकी ओजोन प्लाजा में नियुक्त सुरक्षा गार्ड राजकुमार सिंह का है। यह खुलासा करते हुए अपराधी विकास कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों कुसुम विहार में बीएसएनएल कार्यालय के समीप रहने वाली स्व एससीपी सिन्हा की पत्नी शीला सिन्हा की बेरहमी से हत्या कर लूट की घटना को उन्होंने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया था।

मामले में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद जिला पुलिस रेस हो गई और उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर उसी घर में रहने वाले किराएदार राजकुमार सिंह, पत्नी अपर्णा सिंह तथा मटकुरिया विकास नगर से उसके एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस के समक्ष चौंकाने वाले खुलासे किये।

मामले में शामिल एक अपराधी विकास कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि उसे राजकुमार सिंह ने शाम 5 बजे कॉल करके बुलाया। जिसके बाद वह उन लोगों के साथ मिलकर महिला के घर में घुसा। जहाँ महिला पूजा कर बाहर निकल रही थी।

इसी दौरान राजकुमार सिंह ने बेलन से महिला के सर पर वार कर उन्हें बेहोश किया और फिर विभिन्न अलमारियों और अन्य स्थानों पर से संपत्ति, जेवरात, नगदी लूट लिया। इस दौरान राजकुमार सिंह ने छुरे से मारकर बेहोश महिला की हत्या भी कर दी। हालांकि पुलिस अभी विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से जाँच कर रही है।

परंतु सवाल यह उठता है कि क्या सुरक्षा गार्ड ही अपराधी बनने लगे हैं? मालूम हो कि किराएदार राजकुमार सिंह गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। इनके घर में कई संदिग्ध लोगों का आना-जाना रहता था। जो कि घर की मालकिन शीला सिन्हा को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर शीला सिन्हा ने घर खाली करने का निर्देश दिया था।

जिसके बाद राजकुमार सिंह ने सुनियोजित तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर शीला सिन्हा की हत्या कर दी और संपत्ति लूट ली। पुलिस को जाँच के दौरान राजकुमार सिंह के घर से कई कपड़े मिले। जिसमें खून लगा हुआ था। वहीं पुलिस अभी मामले में जाँच की बात कह रही है।

Last updated: मई 12th, 2021 by Arun Kumar