Site icon Monday Morning News Network

शेफाली रॉय हत्याकांड: आरोपी ने पुलिस को सामने दोहराया हत्या की पुनरावृति 

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र स्थित रूपनारायणपुर बाजार के निकट एक मंजिला घर मे अकेले रहने वाली शेफाली रॉय नामक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की दो वर्ष पूर्व हुई हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नोकर करण दास से अपराध की पुनरावृत्ति दोहराया गया एवं पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी की गई। आरोपी करण को लेकर पुलिस बुधवार को हत्याकांड स्थल शेफाली रॉय के घर पहुँची। आरोपी ने क्राइम सीन को पुलिस के सामने दोहराया एवं अपराध की पूर्णवृति को चरितार्थ कर दिखाया। जिससे पुलिस को घटना की बारीकियों एवं हत्या सही कारणों का पता चले एवं न्यायालय को साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सके। आरोपी ने किस कारण से वृद्ध महिला की हत्या की एंव कैसे हत्या की इस राज से पर्दा उठ सके। बतातें चले कि विगत 20 मार्च 2020 सुबह 11 बजे वृद्ध शेफाली रॉय का शव उनके घर से ही रहस्यमयी अवस्था मे बरामद किया गया था।  वही घटना को लेकर शेफाली रॉय के भाई ने सालानपुर थाना में सालानपुर थाना कांड संख्या 50/20 दिनांक 20.03.2020 आईपीसी धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच रूपनारायणपुर फाड़ी उपनिरीक्षक शोवन साहा को सौंपी गई, लेकिन प्रारंभिक जांच से पहले ही उनका तबादला हो गया, जिसके बाद रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल को जांच की जिम्मेदारी मिली। जिसके बाद उन्होंने ने मामले में जाँच शुरू कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की तो पता चला कि वृद्ध की मौत गला घोंटने से हुई है। वही जांच के सिलसिले में वृद्ध के घर मे काम करने वाला पश्चिम रंगमटिया, हरिजन बस्ती निवासी करण दास को राहुलदेव मंडल ने बीते शुक्रवार रात युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। लंबी पूछताछ के बाद प्राथमिक रूप से करण ने पूरा घटना का सच कबुल कर लिया। बीते शनिवार युवक को अदालत द्वारा मामले की अधिक जाँच के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। वही बुधवार मामले को लेकर हत्या के आरोपी करण दास को लेकर पुलिस ने शेफाली रॉय के घर पहुँची एंव आरोपी ने पुनः क्राइम सीन को दोहराया, जिससे आरोपी के खिलाफ और अधिक सबूत इक्कठा किया जा सके। बताया जा रहा है कि क्राइम सीन दोहराने के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रोज की तरह ही घटना के दिन घर का काम करने आया था, घर का काम कर वह एक अन्य काम से उसे जल्दी वापस जाना था, जबकि मृतिका शेफाली रॉय ने जल्दी नही जाने दिया और अन्य कार्य करने के लिये दबाव देने लगी जिसके बात उसने नशे में गुस्से से वृद्ध का गला घोंट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

Last updated: जून 1st, 2022 by Guljar Khan