Site icon Monday Morning News Network

श्रमिक की मौत के बाद मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन

ईएसआई अस्पताल में जुटे श्रमिक

शेड से गिरकर एक श्रमिक की मौत

दुर्गापुर -शनिवार की सुबह एक कारखाना में काम करने के दौरान शेड से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई. मौत के बाद ही काम कर रहे श्रमिकों मैं आक्रोश का माहौल बन गया. श्रमिकों ने घायल श्रमिक को तुरंत ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद श्रमिकों में आक्रोश का माहौल बन गया. प्लांट के अंदर काम कर रहे श्रमिकों ने मैनेजमेंट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए 5 लाख रुपये मुआवजे और एक नौकरी देने की मांग किया. 45 वर्षीय मृत श्रमिक का नाम शेख हुसैन है. वह सागरभगा के न्यू तातीपाड़ा का रहने वाला था.

प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

जानकारी के मुताबिक एक कारखाना में चार नंबर यूनिट के ऊपर चढ़ कर काम कर रहा था. उसी दौरान अचानक छत से गिर गया. तुरंत उसे ईएसआई अस्पताल में ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर उसे देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेजमेंट की ओर से सेफ्टी पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. ना ही श्रमिकों को सेफ्टी किट मिलती है. बार-बार मांगने के बाद भी सेफ्टी के तहत कुछ नहीं मिलता है. उसी तरह ऊपर चढ़ कर काम करना पड़ता है. इसके अलावा श्रमिकों का मेडिकल बीएफ को लेकर मैनेजमेंट के साथ यूनियन का तनाव चल रहा है. श्रमिकों ने कहा कि मृतक शेख हुसैन के परिवार को एक नौकरी तथा 5 लाख रुपये का मुआवजा देना होगा. तब जाकर विरोध प्रदर्शन समाप्त होगी. मैनेजमेंट की तरफ यूनियन को लेकर बैठक की जा रही थी. समाचार लिखे जाने तक बैठक ही चल रही थी.

Last updated: जुलाई 14th, 2018 by Durgapur Correspondent