Site icon Monday Morning News Network

जसीडीह में श्रावणी मेला तिर्थयात्रियों के लिए व्यापक व्यवस्था

फ़ाइल फोटो

आसनसोल -तिर्थ यात्रियों एवं साधारण यात्रियों के सुविधा के लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने चल रहे श्रावणी मेला के लिए व्यापक व्यवस्था किया है।श्री पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के सुदृढ़ मार्गदर्शन से जसीडीह स्टेशन के सामने सर्कुलेटिंग एरिया को चौड़ा एवं खूबसूरत बना दिया गया है। पुराने एवं जीर्ण-शीर्ण ढ़ांचों को हटा दिया गया है तथा यातायात के सुगम संचालन हेतु वृहद स्थान मुहैया किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में तिर्थ यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ा अस्थाई पंडाल का निर्माण किया गया है।विडियो पूछ-ताछ प्रणाली, उन्नत किस्म का साइनेज ,गाड़ी सूचना इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, चौबिसो घंटों के लिए चिक्त्सक सहित चिकित्सा बूथों तथा पंद्रह अतिरिक्त टिकट खिड़कियों को उपलब्ध रखा गया है।

सर्कुलेटिंग एरिया को प्रकाशमय रखने के लिए तीन एलइडी हाई मास्ट टावरों की व्यवस्था की गई है।तालाब तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों को सुन्दर बना दिया गया है तथा तालाब के चारों ओर के किनारों को पत्थरों एवं हरे भरे घासों से भर दिया गया है। वाटर बॉडी को साफ एवं बेहतर पर्यावरण के लिहाज से समग्र स्टेशन परिसर को साफ-सूथरा कर दिया गया है।प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 में सीधे प्रवेश करने के लिए ऊपरी पैदल सड़क (एफओबी) के साथ-साथ नए सर्कुलेटिंग एरिया को जोड़ने के लिए एक सड़क बना दिया गया है तथा समूचे सड़क पर शेड का निर्माण किया गया है जो इसके व्यवहारी, खासतौर पर श्रावणी मेला के दौरान भक्तों की भारी भीड़ के लिए आरामदायी होगा।

 

सौजन्य : आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: अगस्त 1st, 2018 by News Desk