Site icon Monday Morning News Network

हत्यारोपी बालू माफिया को करे गिरफ्तार, नहीं तो जारी रहेगा आंदोलन – लॉकेट

सोमवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर निगम के 11 नंबर वार्ड कुडिरीया डांगल में सभा आयोजित की गई। जिसकी मुख्य वक्ता भाजपा नेत्री सह बंगला अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में संत्रास का माहौल बन गया है, भाजपा कर्मियों की हत्या की जा रही है, कल रात भी बुथ मीटिंग से घर लौटते वक्त कांकसा के सरस्वती गंज में संदीप घोष की हत्या कर दी गई। हत्या की खबर पाकर ही वह दुर्गापुर पहुँची और वहाँ से आसनसोल गई, जहाँ पोस्टमार्टम किया जा रहा था। वहाँ से शव को लेकर पहले कुडिरीया डंगाल पहुँची और मंच पर शव को रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लॉकेट चट्टर्जी ने वक्तव्य में कहा कि राज्य में शासक दल संत्रास का माहौल बना रखा है, हम लोगों को राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है, इसकी जाँच सीआईडी से नहीं सीबीआई से करानी होगी। उन्होंने कहा कुछ लोगों को पुलिस गिरफ्तार की है, मगर जिसने हत्या की है वह अभी भी फरार है। उन्होंने कहा बालू माफिया साईफुल हक को गिरफ्तार करना होगा, जब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती है, हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा और पूरे राज्य में आंदोलन की जाएगी।

कहा कि कल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से बात कर महकमा में 12 घंटा का बंद किया जाएगा। सायंतन बसु ने कहा कि 24 तारीख को नरेंद्र मोदी जी दुर्गापुर आ रहे हैं जिसको लेकर बूथ मीटिंग कर सभी घर लौट रहे कर्मियों पर तृणमूल के लोगों ने गोलियाँ चलाई। जिसमें संदीप घोष की मौत हुई है। उन्होंने कहा ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनने के लिए दिल्ली जा रही है, वहीं साधारण युवक का राज्य में खून हो रहा हैं।

संदीप घोष का शव को घर ले जाते समय लॉकेट चटर्जी ने मुचिपाड़ा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर शव को उतारकर आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन जताया और कहा जब तक हत्यारोपी बालू माफिया को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लखन घरुई, सायंतन बसु, संजय मोदी, पंकज गुप्ता, हावड़ा के विधायक विजय ओझा, महिला मोर्चा नेत्री राजकुमार केसरी, भोला साव, कुल्टी मंडल 3 के अध्यक्ष अमित गोराई आदि मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2018 by Durgapur Correspondent