Site icon Monday Morning News Network

विगत दिनों बरामद लाश की पहचान बेनाचिती की गृहवधू के रूप में हुई

आरोपी

दुर्गापुर -विगत दो सितम्बर को दुर्गापुर के तमला नदी में एक महिला का बक्से में भरा शव पुलिस ने बरामद की थी. जिसकी पहचान नहीं हो पायी थी. आज सुबह उस मृतक महिला का परिचय सोनिया मिदा कजे रूप में हुआ है, जो बेनाचिती के 15 नंबर वार्ड स्थित मोहीसकापुर प्लॉट क्षेत्र की रहने वाली थी. आज सुबह दुर्गापुर थाना ने मृत महिला सोनिया मिदा के ससुर मलिंदा मिदा और सास कुंती मिदा को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर दुर्गापुर थाना  ले गई. जानकारी के मुताबिक मृतका के ससुर तंत्र साधना करते हैं, पड़ोसियों का अनुमान है कि तांत्रिक साधना करने में अपने पुत्र वधू को बलि चढ़ाया है.

 इस घटना में मृतका के पति राजेश मिदा फरार चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले झारखंड के दुमका निवासी सोनिया के साथ बेनाचिती के मोहीसकापुर का निवासी राजेश मिदा का विवाह हुआ था. विवाह के बाद से ही सोनिया के ऊपर अत्याचार होती थी. यह बातें मृतका जब घर से निकलकर पानी भरने के लिए नल पर जाती थी, उस समय अपने पड़ोसी महिलाओं को बताई थी. पडोसी शमिता बागदी ने यह बातें बताई.  आज सुबह को जब घटना  की जानाकरी हुई तब पड़ोसियों ने मलिंदा और कुंती मिदा को घेर कर पूछताछ करना शुरू किया.
 तभी मलिंदा मिदा ने बताया अपने पुत्र वधू को मार कर बक्से में भरकर रिक्शा के माध्यम से उसके शव को तमला नदी में फेंक दिए थे. मलिदा के पड़ोसी दशरथ बागदी ने बताया कि जब मलिंदा से पूछा गया कि पुत्रवधू कहां है, जो दिखाई नहीं दे रही है. तब कहा कि वह मायके गई है. मृतका के घर से जब परिवार वालों आकर पूछा तो मलिंदा ने कहा कि वह घर से भाग गई है. उसके बाद परिवार वालों ने दुर्गापुर थाना में एक गुमशुदा की डायरी की थी. उसके बाद से ही पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही थी.
Last updated: सितम्बर 19th, 2018 by Durgapur Correspondent