Site icon Monday Morning News Network

शौर्य दिवस पर झरिया में हिंसक झड़प, स्थिति तनावपूर्ण

झरिया में स्थिति को संभालते पुलिस बल

झरिया में स्थिति को संभालते पुलिस बल

धनबाद :- झरिया में शौर्य दिवस पर निकाली गयी रैली के दौरान दूसरे समुदाय द्वारा पथराव करने के कारण हिंसक झड़प में शुरू हो गयी एवं स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी ।

दोनों ओर से काफी संख्या में लोग घायल डीएसपी का भी वाहन क्षतिग्रस्त

झरिया के इंदिरा चौक के पास हिंसक झड़प से बुधवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया. शौर्य दिवस पर निकाले गए जुलुस में पथराव किये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. करीब एक घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गयी. दर्जनों लोगो को चोट आई. मामला किस तरह आगे बढ़ा इसका पता नहीं चल पाया है. फ़िलहाल घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात की गयी है. एसपी और एसडीएम भी घटना स्थल पंहुच गए है और कोई अनहोनी घटना आगे न हो इसपर नजर बनाये हुए है. घटनास्थल पर डीएसपी समेत भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात है. इस घटना से माहौल तनावपूर्ण स्थिति में हो गया है, दोनों ओर 20 से अधिक लोगो के घायल होने की सूचना है. डीएसपी का वाहन भी छतिग्रस्त हो गया. घटना स्थल पर डीसी आंजयेनुलु दोड्डे एवं एसएसपी मनोज रतन चौथे भी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में लगे है. समाचार लिखे जाने तक कोई घटना दोबारा नहीं घटी और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है तथा क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद)
Last updated: दिसम्बर 6th, 2017 by News Desk