Site icon Monday Morning News Network

श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का आयोजन

कलश यात्रा में शामिल युवतियां

रानीगंज। श्री वैष्णो देवी मंदिर राम बगान रानीगंज से श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का आयोजन के पहले दिन 151 कन्याओं द्वारा मंदिर परिसर से कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाला गया। कन्याओं ने सिर में कलश लिए माता वैष्णो देवी के भजन गाते हुये नगर परिक्रमा की । कन्याओं ने ,चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जय माता दी, की गूंज पूरे शहर में पहुँचा दी। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने राजवाड़ी पंडित पोखर पहुँच कर पूजा अर्चना की एवं वहाँ के तालाब से कलश में पानी भरकर वापस वैष्णो देवी मंदिर पहुँचे। मंदिर के भक्त कैलाश केडिया एवं लंबू सिंह ने बताया कि बनारस से आए पंडित अचार्य श्री गौतम पांडे के सानिध्य में विद्वानों द्वारा यज्ञ का शुभारंभ कर श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि पाँच दिवसीय कार्यक्रम में कलश यात्रा से शुरू होकर मंडप पूजन, पाठ, आरंभ वेदी, पूजन, यज्ञ, पूर्णाहुति, हवन एवं माता रानी का प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के भक्त रमेश यादव, ज्योति सिंह, अशोक अरोड़ा, जयराम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ का समापन 12 जून को मंदिर परिसर में यज्ञ पूर्णाहुति हवन एवं माता रानी के प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा, उस दिन भजन कीर्तन का विराट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Last updated: जून 8th, 2018 by Raniganj correspondent