Site icon Monday Morning News Network

शहीद शशिकांत पांडेय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब यंग स्ट्राइकर ने अपने नाम की

अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए युवा हर क्षेत्र में अपना शत-प्रतिशत दे योगदान: दिलीप

धनबाद। धनबाद रेलवे साउथ ईस्ट ग्राउंड में गुरुवार को प्रताप क्लब द्वारा आयोजित शहीद शशिकांत पांडये मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यंग स्ट्राइकर एवं शशि ईलेवन के बीच खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए शशि ईलेवन को हरा यंग स्ट्राइकर ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया।

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि बियाड़ा पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय झा , विशिष्ट अतिथि युवा संघर्ष मोर्चा( जनवादी) केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आज के टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की शुरूआत की।

इस फाइनल टूर्नामेंट में शहीद की माँ ललिता देवी, शहीद के पिता राजेश्वर पांडेय भी मौजूद रहे। 3 जनवरी से खेले जा रहे शहीद शशिकांत पांडे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के दर्जनों टीमों ने भाग लिया और सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को दिखाया।

विजेता टीम को पूर्व बियाड़ा अध्यक्ष विजय झा एवं युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच यंग स्ट्राइकर के शुभम कुमार को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज शशि ईलेवन के शशि कुमार को दी गई

मौके पर विजय झा ने कहा कि शहीदों की याद में ऐसे खेलों का आयोजन उनके प्रति समर्पण भावना को दर्शाता है। युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए खेल एक अच्छा माध्यम है। इससे कई प्रतिभावान खिलाड़ी हमारे देश को मिलेंगे। वहीं युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि आयोजन समिति प्रताप क्लब द्वारा आयोजित शहीद शशिकांत पांडेय क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। शहीद के नाम से खेल का आयोजन कर समिति उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम कर रही है जो सराहनीय है।

खेल के आयोजक प्रताप क्लब के दिवाकर सिंह, मणिराज सिंह, मउजम अंसारी, निया, सोनू काजी ,सुजीत कुमार एवं धर्मेंद्र सोनकर आदि थे। मौके पर रंजीत सिंह, बृजेश शर्मा, रोहित सिंह, श्रीकांत पांडे, विनय, दिलीप कुमार ,सोनू गिरी ,सत्येंद्र प्रसाद ,शंकर चौधरी ,लूटन सिंह सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 17th, 2019 by Pappu Ahmad