Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद क्षेत्र के शशांक कुमार शिवम ने झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपिटेटिभ परिक्षा में स्टेट टाॅप कर किया क्षेत्र का नाम रौशन

लोयाबाद। कहते है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है लोयाबाद क्षेत्र के एक छोटे से कस्बे के रहने वाले शशांक कुमार शिवम ने शशांक कुमार शिवम ने झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपिटेटिभ परिक्षा 2021 में स्टेट टाॅप किया है। उसका रोल नंबर 21411050105 है।शशांक कनकनी बस्ती निवासी प्राइवेट शिक्षक प्रह्लाद महतो का पुत्र है। निम्न परिवार से आने के बावजूद उसने अपनी मेहनत और लगन से इतिहास लिख दिया है। अपने घर पर ही पूरी लगन से पढ़ाई कर उसने जेसीइसीई में झारखंड टाॅप किया। उसका सीएमएल और कैटिगरी रैंक वन है। उसकी इस सफलता पर माता पिता सहित पूरा इलाका गौरांवीत महसूस कर रहा है। शशांक की सफलता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। उसकी इस कामयाबी पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।

डॉक्टर बनना चाहता है शशांक

शशांक ने नीट की परिक्षा में भी सफलता हासिल की है। साथ ही साथ जेसीइसीई में टाॅप कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शशांक ने आईएसएल भूली से मैट्रिक की पढ़ाई की थी ,जिसमें उसने 9.4 सीजीपीए प्राप्त किया था। उसके बाद उसने राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद से अपनी इंटर साइंस की पढ़ाई की, जिसमें उसने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। शशांक ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2021 by Pappu Ahmad