Site icon Monday Morning News Network

घर के सामने शराब अड्डा का विरोध करने पर वृद्धा की पिटाई

बीते रात को बेनाचिटी रामकृष्णा पल्ली में शराब का विरोध करने पर शराबियों ने वृद्ध समेत उनके बेटे की पिटाई कर दी। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। रात में पुलिस पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण किया। इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक राम कृष्ण पल्ली इलाके में बस्ती के कुछ युवक हर रोज शराब का अड्डा में बैठने आते हैं। इलाके के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को सोमवार की देर रात को शूभ्रो दुकान बंद कर अपने भाई के साथ राम कृष्ण पल्ली अपने घर आ रहे थे। उनके घर के सामने गेट के समीप कुछ युवक शराब-गाँजा आदि का सेवन कर रहे थे।

शुभो ने वहाँ से हटने को कहा, शराबी उनके साथ उलझ पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी। चिल्लाने की अवाज सुनकर उनकी बृद्धा माँ घर से बाहर निकली और छुड़ाने का प्रयास किया। शराबियों ने वृद्धा की भी पिटाई कर दी। पुलिस के आने तक वह लोग वहाँ से भाग निकले।

शुभो ने बताया कि इलाके में देर रात तक शराबियों का अड्डाबाजी चलता है, पुलिस को शराब की दुकान को बंद करना होगा और यहाँ बाहर से आने वाले युवकों पर नजर पुलिस को रखनी होगी। जो बाहर से आते हैं उसे यहाँ बैठने नहीं देना होगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: मार्च 26th, 2019 by Durgapur Correspondent