Site icon Monday Morning News Network

शराब दुकान में देर रात हुई चोरी घटना सी सी टी वी फुटेज में हुई कैद

बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र में अनुज्ञप्ति प्रदत शराब की कंपोजिट दुकान से चोरी, 16 पेटी शराब गायब, सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद

झरिया। रात के लगभग एक बजे जब पूरा इलाका गहरी नींद में डूबा था, तभी बोर्रागढ़ पुलिस ओपी क्षेत्र के बोर्रागढ़ मुख्य सड़क पर स्थित अनुज्ञप्ति प्रदत शराब की कंपोजिट दुकान में चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर धावा बोल दिया। चोरों ने महज कुछ ही मिनटों में दुकान से 16पूरी पेटी शराब चुरा ली, जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। यह दुकान अनुज्ञप्तिधारी भोला प्रसाद गुप्ता के नाम से चलती है और यहां तीन स्टाफ काम करते हैं। रविवार की रात स्टाफ ने रात 11 बजे दुकान बंद की और घर लौट गए। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो सेटर का ताला टुटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो वहां से 16 पेटी शराब गायब था। अब सबसे चौंकाने वाली बात दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा पूरी घटना का साक्षी बन गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात करीब एक बजे दो-तीन लोग दुकान में घुसे, ताला तोड़ा और शराब की पेटियां उठाकर फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक बोर्रागढ़ ओपी में दुकानदार या स्टाफ की ओर से एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। सबसे हैरान करने वाली बात मालिक और स्टाफ दोनों ही चोरी की घटना से साफ मुंह मोड़ रहे हैं। वे दावा कर रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ, जबकि सीसीटीवी में सब कुछ रिकॉर्ड हो चुका है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं और पूछ रहे हैं आखिर मालिक-स्टाफ चोरी से इनकार क्यों कर रहे हैं? पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिली है, लिखित शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है

संवाददाता —= जैनुल आब्दीन

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2025 by Arun Kumar