Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के कुल 9 परीक्षा केंद्र में 2612 छात्र परीक्षा दे रहे है

फ़ाइल फोटो

मंगलवार से आरंभ हुए पश्चिम बंगाल के माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में इस बार पश्चिम बर्द्धमान जिले में कुल 33170 परीक्षार्थियों में18206 लड़कियां, जबकि 14964 लड़के परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक व कर्मचारियों को मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। इस बार भी रानीगंज तथा जमुडीया अंचल में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या अधिक है। रानीगंज के कुल 9परीक्षा केंद्र में कुल 2612 छात्राएं परीक्षा दे रही है।

जिनमें से 1443 छात्राएं एवं 1169 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। रानीगंज का मुख्य परीक्षा केंद्र सेआरसोल राज हाई स्कूल है, वहीं अन्य परीक्षा केंद्रों में रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय, रानीगंज दुर्गा विद्यालय,बल्लवपुर रामगोपाल सराफ विद्यापीठ, रानीगंज गाँधी मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल, बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर, अंजुमन उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल,सीआरसोल गर्ल्स हाई स्कूल, रोटीबाटी हिंदी हाई स्कूल में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

परीक्षा के दौरान रानीगंज पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से निकलने के पश्चात उनके सफलता के लिए गुलाब फूल दे रहे हैं। परीक्षा को लेकर इस बार भी प्रशासन की ओर से जो विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो कॉपी की दुकानें बंद की गई है। जबकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र जाने के लिए ट्रैफिक जाम ना होने दिया जाए इस पर ट्रैफिक विभाग के विशेष नजर है।

दूसरी ओर जमुडीया के कुल 9 परीक्षा केंद्र में मुख्य परीक्षा केंद्र ब्लॉक एक अंतर्गत बोरिंगडांगा हाई स्कूल एवं ब्लॉक दो अंतर्गत केंदा हाई स्कूल है, जिसमें इस बार कुल 3561 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उनमें से 1977छात्राएं जबकि 1584 लड़के परीक्षा दे रहे हैं। इस बार जमुडीया में बोरिंगडांगा हाई स्कूल, राजपुर नंदी हाई स्कूल, बेनाली सीके सिटी हाई स्कूल, इकरा बसंती विजय हाई स्कूल ,बीजपुर नेताजी शिक्षा सदन ,केंदा हाई स्कूल ,श्रीपुर गर्ल्स हाई स्कूल,बोगडा विवेकानंद मिशन स्कूल,श्रीपुर हाई स्कूल में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2019 by Raniganj correspondent