Site icon Monday Morning News Network

इस्लाम धर्म में हिंसा का कोई स्थान नहीं – जितेन्द्र तिवारी

हजरत मोहम्मद साहब ने हिन्दू-मुस्लिम समेत सभी धर्मों में आपसी भाईचारा बताते हुए कहा था कि इस्लाम धर्म सभी धर्मों से प्रेम और आपसी भाईचारा का संदेश देता है, इस्लाम धर्म में हिंसा का कोई जगह नहीं है. आज हम उनकी जयंती मना रहे है, तो उनके कहे हुए कथनों का अनुसरण करने की जरूरत है, तभी उनकी जयंती का असली अर्थ समझ में आयेगा. पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी ने हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर अहले सुन्नत यूथ कमेटी द्वारा डीवीसी मोड़ में आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें कही.

उन्होंने धर्म की आड़ में आपसी भाईचारा को बिगाड़ने वाले तत्वों से बच कर रहने की भी सलाह दी. इससे पहले विधायक को मस्जिद के इमाम ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. विधायक ने उपस्थित पण्डित और इमाम के बीच एक दूसरे को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर आपसी भाईचारा को इसी तरह बनाये रखने की बात कही. प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर, थाना प्रभारी मनोरंजन मण्डल ने शांति का प्रतीक कबूतर भी उड़ाया.

सभी जगहों से निकाले गये जुलूस शांति ढंग से पांडेश्वर का भ्रमण किया. सुन्नत यूथ कमेटी ने विधायक द्वारा दिया गया लडडू को राहगीरों के बीच सड़क पर आने-जाने वालों में बाँटा. विधायक ने मोहाल में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया और सभी को हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन शांति ढंग से मनाने पर बधाई दिया.

Last updated: नवम्बर 21st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent