Site icon Monday Morning News Network

झारखंड का दायित्व शांति मोदक को

शांति मोदक

धनबाद -महिला सशक्तिकरण और विकास के लिए तत्पर जागरुक सेवा समिति ने शांति मोदक को झारखंड प्रदेश के निदेशक पद का दायित्व सौंपा है. शांति की इस उपलब्धि पर उसके अभिभावक व प्रियजनों में काफी हर्ष है. खासकर महिला वर्ग में इस बात की ख़ुशी है कि उक्त पद सही शख्सियत तो दिया गया है. समिति के अनुसार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने व महिलाओं का विकास हेतु झारखंड का दायित्व शांति मोदक को दिया गया है.  इस मौके पर शांति मोदक ने कहा कि उन का छोटा भाई अमित मोदक पहले से ही समाज सेवा से जुड़ा हुआ है और उन्होंने देश हित में बहुत सारे काम किए हैं. जिसे देखकर मुझे भी इस क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा होती थी. अब जबकि कार्य करने का मौका इतना बड़ा पद के साथ मिला है, तो मैं महिला समाज के लिए अवश्य ही बेहतर कार्य करुँगी, जिससे की इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाए भी गर्व से सिर उठाकर जी सके और उसे भी बराबरी का दर्जा  प्राप्त हो. शांति ने कहा कि झारखंड में महिलाओं को सशक्त बनाकर उनके लिए विकास का काम करेंगे.

Last updated: मई 25th, 2018 by News Desk