Site icon Monday Morning News Network

देवदूत बने शनि, एडमिट कार्ड घर भूलकर माध्यमिक का एक्जाम देने पहुँची छात्रा का किया मदद

आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल के कल्ला हरीपद्द हाई स्कूल में बाराबनी दोमोहानि से माध्यमिक का एक्जाम देने पहुँची नीलूफा खातून नामक छात्रा जल्दबाजी में अपना एडमिट कार्ड ही घर में भूलकर एक्जाम सेंटर पहुँच गई, जिसके बाद उसको एक्जाम सेंटर में प्रवेश करने में काफी दिकतों का सामना करना पड़ा वहीं एक्जाम सेंटर में मौजूद शनि पासवान नामक नॉर्थ ट्रैफिक के एक सिविक वोलेंटियर ने अपनी डिउटी छोड़कर एक्जाम सेंटर पर परेशान छात्रा की मदद करने के लिये अपना कदम बढ़ाया और उस छात्रा को अपने मोटरसाईकल में बैठाकर उसके घर करीब 10 किलोमीटर दूर बाराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी ले गया, जहाँ छात्रा के घर से एडमिट कार्ड लेकर उस छात्रा को दोबारा सही समय पर एक्जाम सेंटर पहुँचाया, नौर्थ ट्रैफिक के सिविक वोलेंटियर द्वारा उठाये गए इस सराहनीय कदम को देखकर एक्जाम सेंटर में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों के साथ -साथ एक्जाम सेंटर में उपस्थित सिक्षक और अन्य छात्र और छात्राएं खूब तारीफ कर रहे हैं।

उनका मानना है कि अगर सही समय पर सिविक वोलेंटियर शनि ने छात्रा की मदद के लिये कदम नहीं बढ़ाया होता तो वह आज एक्जाम नहीं दे पाती और उसका पूरा साल का मेहनत बेकार हो जाता, पर शनि ने मानवता का परिचय देते हुए एक ऐसा कार्य किया है कि वह कार्य अन्य लोगों के लिये प्रेरणा दायक बन चुका है।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2023 by Rishi Gupta