Site icon Monday Morning News Network

ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने खूब वाह-वाही लूटी

नृत्य और नाटक का परीक्षण देने वाली स्कूल ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओंने साइबर रिसर्च एण्ड ट्रेनिग इंसिट्यूट के वार्षिकोत्सव में एक से एक नृत्य प्रस्तुत करके और नाटक मंचन करके खूब वाह-वाही बटोरी। बर्द्धमान के सांस्कृतिक लोको मंच पर आयोजित वार्षिकोत्सव में ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओंने गणेश वंदना नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उसके बाद हिन्दी फिल्मी गीतों एवं बंगला गीतों पर नृत्य पेश करके प्रशंसा कमाई। नाटक का मंचन करके देर रात्रि तक दर्शकों को बैठने पर मजबूर किया। ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र की प्राचार्य हेमंती बासु ने बताया कि इस स्कूल में परीक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को नृत्य के साथ नाटक का भी परीक्षण दिया जाता है

और अपना स्कूल का वार्षिकोत्सव पांडेश्वर और बर्द्धमान में होता है। इसके अलावा कोल इंडिया के कार्यक्रम में भी स्कूल के छात्र-छात्राएँ अपना कार्यक्रम पेश करते है। आज के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया तो छात्र-छात्राओंने अपनी सौ फीसदी प्रदर्शन किया।

Last updated: जनवरी 19th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent