गुरुनानक पब्लिक स्कूल गोमो में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाये गए थे। विजेताओं का चयन केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका रिजवाना तबस्सुम एवं अन्य शिक्षकों ने किया।
इसके बाद विजेताओं को नगद पुरस्कार व सर्टिफिकेट दिया गया। लोको बाजार मस्जिद गली निवासी शाहिद खान पंचायत समिति गोमो उत्तर, की पुत्री शमा प्रवीण क्लास 6 बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा है।
उसके परिवार और मोहल्ले में खुशी की लहर है। उसके पिता ने बताया कि पिछले वर्ष भी बेटी शमा परवीन तोपचांची में चित्रांकन प्रतियोगिता में द्वितीय हुई थी।
Last updated: फ़रवरी 11th, 2020 by