Site icon Monday Morning News Network

पुलिस व जिला प्रशासन शहर में विधि-व्यवस्था कायम करे – विधायक

प्रेस वार्ता करते विधायक रुनु दत्ता

रानीगंज -रानीगंज में लगातार एक के बाद हो रही आपराधिक घटनाओ को लगाम देने की मांग को लेकर रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता ने आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर तथा बर्दवान पश्चिम के जिला शासक को पत्र देकर विधि व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की मांग करेंगे। यह जानकारी स्वयं रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता ने रानीगंज के सीएम एसआई भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि एक के बाद एक रानीगंज में लगातार अपराधियों द्वारा दुस्साहसिक घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है, बीते 23 फरवरी को रानीगंज के लाइफलाइन माने जाने वाले एनएसबी रोड में सरेआम डकैतों ने चौबीस लाख रुपए कि डकैती कर लिया. तत्पश्चात 2 दिन पूर्व सरेआम ही रानीगंज के बड़ा बाजार के लंबू गली में दो व्यवसाइयों को गोली मारकर लाखों रुपयों का स्वर्ण आभूषण लूटकर ले गए. उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका नकारात्मक है, जबकी पुलिस पंचायत चुनाव में झूठा केस देकर माकपा उम्मीदवारों को फंसा रही है. उन्होंने कहा कि इस विधि व्यवस्था को देखते हुए अंचलवासी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं एवं स्थिति को देखकर ही पुलिस कमिश्नर तथा जिला शासक को पत्र देकर विधि व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की मांग की जाएगी।

Last updated: मई 5th, 2018 by Raniganj correspondent