Site icon Monday Morning News Network

इरा ने आसनसोल के शहीद जवान संजित कुमार को दी श्रद्धांजलि

नेता जी सुभास चंद्र बोस के जयंती महोत्सव का पालन करते हुए, पत्रकारो के हित में कार्यरत राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंडीयन रिपोर्टर्स एशोसिएशन (इरा) पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा “द सैल्यूट” नाम से एक कार्यक्रम राज्य महासचिव जहाँगीर आलम के नेतृत्व आयोजित की गई। जिसमें आसनसोल के रहने वाले सीआरपीएफ के शहीद जवान संजीत कुमार हरिजन की स्मरण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि शहीद संजीत कुमार पिछले वर्ष 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात थे, जहाँ नक्सली हमले में वह शहीद हो गए थे। “द सैल्यूट” कार्यक्रम पूरी तरह से शहीद संजित कुमार के नाम समर्पित रहा। जिसके माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि जब एक जवान देश की रक्षा करते हुये शहीद हो जाता है, तो उसके पीछे उसके परिवार वालों की क्या समस्या होती है। हालांकि की शहीदी का दर्जा सभी को नाशिब नहीं होता और वो शख्स एवं उसके माता-पिता खुश नाशिब होते है, जिनके हिस्से में शहीदी का दर्जा आता है।

फिर भी एक जवान के पीछे उनका पूरा परिवार होता है और इस बात का एहसास सभी को होना चाहिए, इसी के तहत इरा ने द सैल्यूट कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों के समक्ष यह संदेश दिया की शहीदों के परिवारों का सम्मान होना चाहिए उनकी चिंता समाज के प्रत्येक संक्ष्म लोगों को होना चाहिए और सरकार को भी इस पर विशेष ध्यान देने की अवश्यकता है।

आज के कार्यक्रम में शहीद के पिताजी समेत आसनसोल नगरनिगम के एमआईसी मीर हाशिम, कुल्टी मदद फाउंडेशन के सचिव रवि शंकर चौबे, पत्रकार सह अभिनेता संजय सिन्हा,ज्योतिषाचार्य डॉ० शदशिव त्रिवेदी, महिला उद्धोगपति सह समाजसेविका सुधा देवी यादव, संतोष वर्मा, पार्षद सह एनयूएलएम प्रभारी सीके रेश्मा,कुल्टी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता मिश्रा, एनडी राष्ट्रीय विद्यालय के शिक्षक प्रभारी गिरीश सिंह,

भाजपा कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई, ईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोoअली और राष्ट्रीय महासचिव मोoजहाँगीर, रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष आलोक बोस, इंतेखाब आलम, राजद नेता नंदबिहारी यादव, समाजसेविका तरन्नुम अफसाना, नियामतपुर मर्चेन्ट चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के सचिन बलोदिया, व्यावसाई तरप्रसन्न घाटी आदि शामिल थे।मौके पर शहीद संजीत कुमार के पिताजी को रूपा त्रिवेदी ने गुलदस्ता एवं जहाँगीर आलम ने शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया।

उपस्थित सभी अतिथियों ने “द सैल्यूट” कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम शहीद संजीत कुमार को श्रद्धांजलि दी।तत्पश्चात अतिथियों ने नेताजी सुभास चंद्र बोस और शिहिद जवान संजित कुमार पर अपने-अपने वक्तव्य रखे। उसके बाद राष्ट्रीय गाण और अतिथियों के स्वागत एवं भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, सम्मान समारोह, कवी सम्मलेन और मुशायरा का आयोजन किया गया।

सुबह से शाम तक चले इस कार्यक्रम में युवा चित्रकार रूपा त्रिवेदी द्वारा बनाये गए अकर्षणीय और बेहतरीन चित्रण के साथ ही सुल्ताना बेगम द्वारा संचालित नियामतपुर रौशन एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी में प्रशिक्षित छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की हाथ से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाईं।

किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, मंडे मॉर्निंग के मुख्य संपादक पंकज चंद्रवंशी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये शहीद संजीत कुमार एवं उनके परिवार वालों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से कहा कि शहीदों एवं उनके परिजनो को उचित सम्मान और सहयोग मिलना चाहिए।

इस दौरान पत्रकारो, सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडियन रिपोर्टर्स एशोसिएशन के जहाँगीर आलम, बंटी विश्वकर्मा, खुर्शीद आलम, विश्वजीत शर्मा, अतिकुर रहमान, संजीत मोदी, अमरदीप सिंह चौहान, कल्याण दत्ता का अहम योगदान रहा।

Last updated: जनवरी 23rd, 2019 by News Desk