Site icon Monday Morning News Network

नदिया जिले के शहीद जवान सुदीप विश्वास के अधूरे सपनों को पूरा करने की घोषणा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मारे गए शहीद जवान सुदीप विश्वास का सपना  पूरा करेंगे । यह बातें दुर्गापुर के अंबुजा में स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आनंदम ग्रुप ऑफ कंपनी के जनरल मैनेजर इंद्रजीत दे ने बताया।

उन्होंने कहा कि एक दैनिक अँग्रेजी पत्रिका में एक आर्टिकल शहीद सुदीप विश्वास को लेकर छपी थी। जिसे पढ़ने के बाद हम लोगों ने बैठकर निर्णय लिया की शहीद सुदीप विश्वास का सपना हमलोग पूरा करेंगे। इसके बाद ही हमलोग 18 फरवरी को नदिया के हासपुखडिया ग्राम में पहुँचे।

जहाँ शहीद जवान के घर पर दुःख का मातम छाया हुआ था। लोगों की भीड़ काफी जमी हुई थी। बोलने का साहस तो नहीं हो रहा था फिर भी हम लोगों ने सुदीप के पिता सन्यासी विश्वास के मुलाक़ात कर पिता से जानकारी ली, तो पिता ने भी कहा कि मरने के पहले सुदीप ने हमें कहा की पिताजी धूप में मत निकलिए हम घर बहुत जल्दी पहुँचेंगे और घर का काम रहकर कराएंगे। बहन झूमा विश्वास को भी फोन कर कहा कि दीदी हमारे लिए तू एक सुंदर लड़की देखना, घर बनते ही हम बिवाह कर घर में लाएंगे।

उसके कुछ देर बाद ही सुदीप विश्वास की मौत की सूचना मिली। उसके बाद से घर में मातम छा गया। पिता ने कहा कि सुदीप का जो सपना था, वह हम अब पूरा नहीं कर पाएंगे। 4 साल पहले सुदीप सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। उसका एक ही सपना था कि घर बनाएंगे, मगर वह सपना सुदीप का पूरा नहीं हो पाया और ना ही हम बना पाएंगे।

इंद्रजीत दे ने अपने साथियों को लेकर जो वहाँ गए थे पिता का हाथ थाम कर कहा कि आपका बेटा का सपना हम लोग पूरा करेंगे, अभी का काम बीत जाने पर हम लोग फिर आएंगे और घर का जो नक्शा है उसी के तहत हम लोग घर बनाकर आपको दे देंगे, हजार स्क्वायर फीट का, जिसमें सभी कुछ रहेगा। अगर आपकी जो भी इच्छा होगी वह कहेंगे हम लोग उसे भी पूरा कर देंगे। कहा कि शहीद सुदीप की माँ ममता विश्वास से भी बात किये। वह काफी दुःखी थी। वह बात करने की स्थिति में नहीं थी कि उनकी भी इच्छा जान सके।

इंद्रजीत दे ने कहा कि घर बन जाने पर हम लोग उस घर के आस-पास में ही एक सुदीप की मूर्ति लगवा देंगे,  गाँव के लोग जहाँ कहेंगे।

 

इस मौके पर रोहित प्रकाश, राहुल प्रकाश, तपन पाल, रौशन कुमार, देवासी चटर्जी आदि मौजूद थे। सभी ने कहा कि हम लोग भी अपने संस्था के साथ एक पैर पर खड़े हैं और देश के शहीद जवान सुदीप विश्वास का सपना हम लोग पूरा करेंगे।

Last updated: फ़रवरी 20th, 2019 by Durgapur Correspondent