Site icon Monday Morning News Network

शहर के विभिन्न इलाकों के लोगों में उमड़ा जनाक्रोश

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ लोगों का जनाक्रोश फूट पड़ा है। शहर के विभिन्न मोड़, गलियों, चौराहों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए एवं आतंकी संगठनों को हर हाल में ध्वंस करने की मांग की गई ।

इलाके के वारिया स्टेशन के समीप हजारों की संख्या में बच्चे, युवा महिला,लड़कियों एवं आम नागरिकों ने रैली निकालकर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, आतंकी अजहर मसूद का पुतला दहन किया। इस दौरान काफी संख्या में वारिया, मानाग्राम के लोग मौजूद थे । जुलूस माना मोड़ से शुरू किया गया, जो कोल डिपो बस्ती, खालसा बस्ती होते हुए वारियाँ स्टेशन पहुँचा ।

जहाँ सभी एकजुट होकर पाक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । ग्राम के समाजसेवी बैजनाथ चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान के इस करतूत का बदला सरकार को हर हाल में लेना चाहिए । आतंकी संगठनों ने जिस तरह से देश के वीर सैनिकों को मारा है उससे भी बृहद आकार में इसका जवाब देना होगा। हर नागरिक का खून खौल रहा है, पाकिस्तान को इसका भुगतान भोगना होगा।

मौके पर ग्राम के मनजीत चौधरी, कृष्णा साव, सरवन चौधरी, रवि मंडल, राजू तेली ,नेपाली राम, सुखदेव राम, मनोज जयसवाल, रघुवीर मंडल, रुदल मंडल, संतोष चौधरी ,शेषनाथ यादव, उमाकांत चौधरी ,रंजीत चौधरी, बबलू चौधरी सहित काफी संख्या में महिलायेंं बच्चियाँ एवं आम नागरिक मौजूद थे।

इसके अलावा में गेट के लिंक रोड इलाके से कनिष्क मोड़ तक जुलूस निकाला गया । जहाँ सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सिनेमा रोड के इलाके में क्लब की ओर से जुलूस निकाला गया । गैमन ब्रिज इलाके में भी निजी संगठनों द्वारा प्रतिवाद जुलूस निकाला गया ।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2019 by Durgapur Correspondent