Site icon Monday Morning News Network

शहर की समस्याओं को लेकर एसडीपीओ ने की बैठक

बैठक करते एसडीपीओ

मधुपुर: शनिवार को थाना परिसर में एसडीपीओ ललन कु. ठाकुर की अध्यक्षता में चैम्बर ऑफ कॉमर्स, समाजसेवी व व्यापारियों के साथ बैठक कर शहर के समस्याओं पर चर्चा किया गया.बैठक में एसडीओ योगेन्द्र प्रसाद भी उपस्थित थे. मौके पर एसडीपीओ ललन ठाकुर ने चैंबर ऑफ कॉमर्स और सभी व्यापारियों एवं सभी दूकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि आप लोग का दायित्व बनता है कि आपलोग हम सभी को सहयोग करे,तभी हमलोग इस समस्या से निजात पा सकेंगे।

आपलोग अपने-अपने दुकानों के बाहर को गाड़िया खड़ी रहती है उसको वहाँ नहीं खड़ा करने दिया जाये।वही सभी दुकानदारों से अपनी सुरक्षा को लेकर आप क्या कर सकते है और उसपर भी सभी से रात्रि प्रहरी को बहाल करने की बात हुई जहाँ प्रहरी का सत्यापन थाना के द्वारा करने के बाद ही रखने की बात हुई। शहर में बिना हेलमेट मोटरसाइकिल,ट्रिपल लोड गाड़ी चालकों को अवैध व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

एक मामला मनचलों लड़को के द्वारा गाड़ी चले को लेकर हुआ जिसपर शक्ति के साथ कार्यवाही करने की बात एसडीपीओ ने की।इस बैठक में शहर में शहर को अतिक्रमण मुक्त और आने वाले पूजा को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई. बैठक शहर के व्यपारी गोपाल मोदी में पूरे बाजार में ठेला पर सब्जी बेचने वालों का अतिक्रमण जैसी समस्या का मामला उठाया

Last updated: सितम्बर 15th, 2018 by Ram Jha