Site icon Monday Morning News Network

शादी का लड्डू जो खाये सो भाग्यशाली कहलाये और जो ना खाये उनके किया कहने — पंकज चंद्रवंशी (प्रधान संपादक — मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क )-

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ) के प्रधान संपादक अपने दुलारे साले साहब की शादी समारोह में अपने पैतृक गाँव पहुंचे और वर वधू को आशीर्वाद दिया वही इस अवसर पर वे स्वयं अपने व्यस्तम कार्यक्रम को छोड़कर शादी अटेंड करने पहुचे इस मौके पर झरिया के ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया अपने वक्तवय में प्रधान संपादक ने कहा कि “सारी खुदाई एक तरफ और जोरू का भाई एक तरफ “वाली कहावत हैँ और सभी को इस महान धर्म का पालन अवश्य करना चाहिए वहीँ उन्होंने वर वधू के सुखमय जीवन हेतू माँ काली से विनति भी किये इस मौके पर वे स्वपरिवार इस मांगलिक बेला पर मौजूद रहे

Last updated: मई 4th, 2025 by Arun Kumar