Site icon Monday Morning News Network

जर्जर विद्यालय में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे, न शौचालय , न पानी , टूटी छत-टूटे फर्श और रिसते दीवाल

लोयाबाद । कनकनी हनुमान बाजार स्थित मध्य विद्यालय स्कूल जर्जर एवं कुव्यवस्था पर संचालित है ।

बताया जाता है कि उक्त विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है परंन्तु विद्यालय का भवन जर्जर है जिसके कारण जहाँ-तहाँ दीवारों में पानी रिसता है । कहीं -कहीं तो छत का एलबेस्टर सीट टूटा है । स्कूल का फर्श भी काफी जर्जर हो चुका है ।

एस्बेस्टस की टूटी हुई छत

यह है विद्यालय का शौचालय

विद्यालय में न तो पानी की कोई व्यवस्था है और न ही शेौचालय में दरवाजा है। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं । यहाँ के आस-पास के काफी बच्चे इसी कुव्यवस्था में किसी तरह पढ़ाई कर रहे है ।

बीसीसीएल के असुरक्षित क्षेत्र में चल रहा है यह विद्यालय

इस संबंध में पूछने पर प्रधानाध्यापक अरीना लकड़ा ने कहा कि यह विद्यालय बी सी सी एल के असुरक्षित क्षेत्र में है । उक्त विद्यालय का स्थानांतरण पण्डाकनाली स्कूल में कर दिया गया था । परन्तु प्रबंध समिति के विरोध के बाद स्थानांतरण रूक गया है । यही वजह है कि विद्यालय की मरम्मत नहीं हो सकी है। अब वार्षिक फंड से स्कूल में मरम्मत और रंग-रोगन का काम करवाया जाएगा । पीने का और शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है । पानीप्रति दिन खरीद कर बच्चे को पिलाता हूँ ।

Last updated: जुलाई 2nd, 2019 by Pappu Ahmad