Site icon Monday Morning News Network

शब ए बारात, मुसलमानों के लिए है मगफिरत की रात

shab-e-barat-article

लोयाबाद हजरत अजीज शाह बाबा रहमतुल्लाह का मजार शरीफ

लोयाबाद धनबाद शब ए बरात का त्यौहार पूरे ही धूमधाम से मुस्लिम इलाकों में मनाया जा रहा है। लोयाबाद मस्जिद, कब्रिस्तान, हजरत अजीज शाह बाबा का मजार शरीफ, मदरसा अजीज उल उलूम और इलाका 5, 6, 7, 8 नंबर कनकनी, मदनादीह, पावर हॉर्स और कोक़ प्लांट मुस्लिम इलाकों को आकर्षक लाइट और फूलों से सजाया गया है।

मुसलमानों के लिए यह रात बहुत ही फजीलत की रात होती है। इस दिन पूरे दुनिया में सारे मुसलमान रात को अल्लाह की इबादत करते हैं।अपने गुनाहों की तौबा करते हैं और अल्लाह से अपने मगफिरत की दुआएं मांगते हैं। तयोहार पर कब्रिस्तान में खासी भीड़ होती है। मुसलमान अपने पिछले साल के किए कर्मों का लेखा जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात को पूरी तरह इबादत में गुजारते है । नमाज़, तिलावते कुरान, दरूद शरीफ और कब्रिस्तान की जियारत और हैसियत के मुताबिक खैरात करना इस रात के अहम काम है। लोग अपने परिवार में जो इंतकाल कर गए उनके कबर पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं।

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by Pappu Ahmad