रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में वर्ष के छात्रों का प्रवेश शुल्क ₹4000 लिए जाने तथा एडमिशन फॉर्म के ₹200 लिए जाने सहित कई मुद्दों के विरोध एवं अन्य विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार प्रातः रानीगंज के एन एस बी रोड स्थित स्कूल मोड़ के समीप एसएफआई रानीगंज लोकल कमेटी की ओर से एक प्रतिवाद सभा आयोजित की गई। इस प्रतिवाद सभा में एसएफआई के जिला सचिव मोईनाथ चटर्जी जिला, अध्यक्ष अंतरा घोष, रानीगंज के सचिव चंडीदास बनर्जी, डीवाईएफआई के जिला सचिव हेमंत प्रभाकर,दिबन्दू मुखर्जी, अनुपम चटर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
छात्रों से वसूला जा रहा है अधिक शुल्क
सभा को संबोधित करते हुए मोईनाथ चटर्जी ने कहा कि रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में जहाँ एस एफ आई के समय फॉर्म का दाम मात्र ₹25 हुआ करता था आज उसी जगह पर टीएमसीपी के कार्यकाल में फॉर्म का ₹200 लिया जा रहा है. प्रथम वर्ष के छात्रों के एडमिशन के समय 700 रुपया लिया जाता था आज ₹4हजार लिया जा रहा है ।
बिना मेरिट के ही हो रहा है ऑनलाइन एडमिशन
उन्होंने बताया कि यही नहीं कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन लिया जा रहा है . ऑनलाइन के तहत जिनके कम नंबर हैं उनका भी एडमिशन ले लिया जा रहा है . ज्यादा नंबर वाले छात्र एडमिशन नहीं हो पा रहा है । छात्रों को मेरिट के हिसाब से एडमिशन लिया जाना चाहिए। कॉलेज में नियमित रूप से क्लास नहीं हो पा रही है छात्रों को एकमात्र पर प्राइवेट ट्यूशन पर निर्भर होना पड़ रहा है । इस स्थिति को देखते हुए एस एफ आई इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर रही है। कॉलेज प्रबंधन अगर सठीक कदम नहीं उठाती है तो एस एफ आई का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगी।