Site icon Monday Morning News Network

स्कूल कालेजों में फीस वृद्धि के नाम पर हो रही है अवैध वसूली : एसएफआई

दुर्गापुर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते एसएफ आई के कार्यकर्ता

एसएफआई ने महकमा शासक को ज्ञापन पत्र सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की

दुर्गापुर: राज्य के स्कूल कालेजों में फीस वृद्धि व अवैध वसूली को लेकर सोमवार को भारत छात्र फेडरेशन (एसएफआई)ने दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन करते हुए महकमा शासक डॉ० श्रीकांत पाली को ज्ञापन पत्र देते हुए विषय पर कार्यवाही करने की मांग की। एसएफआई के तरफ से सिटी सेंटर से एक जुलूस निकाल कर पूरे सिटी सेंटर का परिक्रमा करने के बाद महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन करते हुए महकमा शासक को ज्ञापन पत्र सौंपा गया ।

गरीब छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं ले पा रहे है

संगठन के अध्यक्ष अंतरा घोष और मायनक चटर्जी ने बताया कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों व कालेजों में फीस वृद्धि होने से गरीब छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं ले पा रहे है । उन लोगों का अच्छा नंबर और लिस्ट में नाम होने के बावजूद वह लोग पैसों के कमी से एडमीशन नहीं ले पा रहे है । सिर्फ सरकारी स्कूलों व कालेजों की बात नहीं है बल्कि निजी स्कूल कालेज में भी यही हाल है । विभिन्न स्कूल कालेजों फीस वृद्धि होने से गरीब बच्चों की भविष्य अंधकार में जा रहा है । उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में जिनके पास पैसा है उनके बच्चे ही शिक्षा प्राप्त कर कर रहा है ।

शासक दल के लोग इसमें मिले हुए है

उन्होंने कहा कि पैसा का खेल भी स्कूलों और कालेजों में चल रहा है । शासक दल के लोग इसमें मिले हुए है ।व ह लोग भी रुपये लेकर एडमीशन करा रहे है ।यह सब स्कूल कालेज में बंद होना चाहिए ।साथ ही गरीब छात्र-छात्राएं को कम पैसौ में एडमीशन देने का व्यवस्था सरकार को करना चाहिए । इस दौरान रूद्र देव वर्मण,उन्नीमेस प्रमाणिक उत्सव घोष मौजूद थे ।

Last updated: जुलाई 9th, 2018 by Durgapur Correspondent