Site icon Monday Morning News Network

डीएसपी अधिकारी पर कार्यरत महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

डीएसपी दुर्गापुर के एक अधिकारी पर वहाँ चतुर्थ श्रेणी में  कार्यरत महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है । महिला ने बताया कि कारखाने में हाल ही में आए अधिकारी एमपी सिंह काफी दिनों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं , अश्लील टिप्पणियाँ और गलत तरीके से छूने की कोशिश करते हैं  जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दिये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

महिला ने बताया कि सोमवार को जब वह कार्यालय पहुंची तो एक बार फिर एमपी सिंह ने उनके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की जिसका उन्होने तीव्र विरोध किया और धक्का देकर कमरे से बाहर निकल गयी और सभी को बताया जिसकी अन्य कर्मचारियों ने भी निंदा की ।

महिला के पति इसी कारखाने में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत थे । कार्य के दौरान पति की मृत्यु होने के बाद उन्हें चतुर्थ श्रेणी का कार्य दिया गया ।

गौरतलब है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ बहुत ही सख्त कानून बनाए गए हैं और संस्थान द्वारा तुरंत कार्यवाही की बात कही गयी है । यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले के लिए एक आंतरिक जांच समिति बैठाने निर्देश है ।   संस्थान यदि कार्यवाही नहीं करता है तो संस्थान के ज़िम्मेवार अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है ।

Last updated: जुलाई 1st, 2019 by Durgapur Correspondent