Site icon Monday Morning News Network

महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न के आरोप से गोड्डा की राजनीति में भूचाल

sexual-harrasement-allegation-against-pradip-yadav-mahagathbandhan-candidate-godda

महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव (फाइल फोटो )

राजनीति में आया चक्रवाती तूफान जो ठंडक आई थी वो गरमा सी गयी

गोड्डा लोकसभा में फनी चक्रवात से जो थोड़ी बहुत ठंडक मौसम में आई थी उसमें इस सीट पर लड़ रहे दो दिग्गज एक महागठबंधन के प्रदीप यादव तो दूसरे तरफ भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे हमेशा आमने-सामने रहे, जिससे मौसम में जो ठंडक आई थी वो गरमा सी गयी है .

बीते रात महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव पर उन्हीं की पार्टी की एक प्रवक्ता द्वारा देवघर में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज क्या करवाया गोड्डा की राजनीति में भूचाल सा ला दिया ।  उनके विपक्षी भाजपा को बैठे बिठाए एक मुद्दा भी मिल गया, जिसे आगामी चुनाव में भुनाने का भाजपा भरसक प्रयास करेगी .

देवघर में प्रदीप यादव पर हुए प्राथमिकी के बाद आज गोड्डा स्थित अपने आवास पर बुलाई गयी प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि ये भाजपा प्रत्याशी का अंतिम हथकंडा है ताकि उनकी डूबती हुई नैया को सहारा मिल सके . उन्होंने देवघर के मुकेश पाठक नामका व्यक्ति को निशिकांत का करीबी बताते हुए इस षड्यंत्र का मुख्य रचयिता बताया और कहा कि ये चुनावी हथकंडे हैं इन्हें जनता भी समझती है . साथ ही इन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराये जाने की भी मांग कर की ।

आज अपने चुनावी दौरे पर गोड्डा पहुँचे निशिकांत दूबे को भी मीडिया ने बीच सड़क में रोककर उनकी भी प्रतिक्रिया मांगी और मुकेश पाठक सन्दर्भ में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा मुकेश पाठक जसीडिह मंडल के भाजपा अध्यक्ष के साथ एक वकील भी हैं  तो इस हैसियत से वो कहीं भी रह सकते हैं . मगर इससे प्रदीप यादव का गुनाह कम नहीं हो जाता । उन्होंने कहा कि मुकेश के द्वारा ही उन्हें सारी जानकारी मिली है , साथ ही उन्होंने प्रदीप यादव द्वारा राजनैतिक हथकंडे अपनाने की बात पर कहा कि-भाजपा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा से लड़ी है और आखिरी कार्यकर्ता तक लड़ती रहेगी ।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने प्रदीप यादव की गिरफ्तारी की मांग की

मधुपुर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने प्रदीप यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष मालती सिन्हा ने कहा कि महिला के साथ प्रदीप यादव द्वारा महिला के साथ किए गए छेड़छाड़ की निंदा करते हैं आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं कहा कि ऐसी घटना से महिलायेंं सुरक्षित महसूस कर रही हैं

बहरहाल गोड्डा में अब देखने वाली ये बात ये होगी कि भाजपा इस प्रकरण को कितना भुना पाती है , और इस प्रकरण से महागठबंधन की सेहत पर कुछ असर पड़ेगा या नहीं, मगर जो भी होगा ये तो अब 23 मई को ही पता चल पायेगा , मगर इतना तो तय है कि गोड्डा के तापमान बढ़ने के आसार जरुर नजर आ रहे हैं ।

Last updated: मई 4th, 2019 by Ram Jha