Site icon Monday Morning News Network

यौन शोषण का आरोप महिला ने अधिवक्ता पर लगाया

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर: बृहस्पतिवार की सुबह को सिटी सेंटर अदालत परिसर के समक्ष एक महिला एक अधिवक्ता पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अदालत परिसर में हंगामा मचाने लगी । महिला द्वारा हंगामा मचाए जाने से अदालती कामकाज पर असर पड़ गया

अदालत के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा हंगामा कर रही महिला को पुलिस के हवाले सौंप दिया। पुलिस महिला को थाने में ले जाकर डाँट-फटकार लगाते हुए कुछ देर के बाद उसे रिहा कर दिया।

जानकारी के मुताबिक कांकसा थाना के कस्बा ग्राम निवासी पीड़ित महिला कुछ वर्ष पहले दुर्गापुर के सुदामा घोष नामक अधिवक्ता के पास अपने पति के साथ चल रही समस्या को लेकर सहायता के लिए आई थी। उक्त अधिवक्ता ने महिला का केस लेकर महिला एवं उसके पति के बीच डिवोर्स करवाया था। एवं महिला को उसके पति से के चंगुल से छुड़वाया था ।

महिला ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता पति के साथ डिवोर्स दिलाने के समय से ही मेरे ऊपर गलत नजर लगाया था। पति से डिवोर्स कराने के बाद अधिवक्ता ने मेरे साथ अवैध संपर्क स्थापित कर लिया था। गर्भवती होने के बाद अधिवक्ता ने मुझे छोड़ने का धमकी दे रहा है, एवं गलत तरीके से मेरा गर्भपात भी करवा दिया है। ऐसे चरित्रहीन अधिवक्ता को प्रशासन को कड़ी सजा देनी चाहिए।

इस संदर्भ में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। महिला अधिवक्ता को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।

Last updated: मई 9th, 2019 by Durgapur Correspondent